EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

श्रावण में शिव की छवि बनी मेंहदी का श्रृंगार, हर डिजाइन में बसी है भक्ति और प्यार


Sawan Mehndi Designs 2025: सावन में अपने हाथ पर सजाएं शिव-पार्वती और त्रिशूल-डमरू जैसे आध्यात्मिक मेहंदी जैसे डिजाइन्स, जिनमें छिपी है आस्था, भक्ति और सौंदर्य का खूबसूरत संगम.

Sawan Mehndi Designs 2025: सावन का पावन महीना भगवान शिव की आराधना का सर्वोत्तम समय होता है. इस दौरान महिलाएं उपवास, व्रत और पूजन के साथ-साथ अपने हाथों में सुंदर और भक्तिमय मेहंदी रचाती हैं. क्योंकि यह सिर्फ पूजा और उपवास का महीना नहीं, बल्कि आस्था और सौंदर्य को एक साथ जीने का अवसर है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ खास शिव-थीम आधारित मेहंदी डिजाइन्स, जो आपकी भक्ति को भी दर्शाएंगे और आपके हाथों को भी सजाएंगे.

त्रिशूल-डमरू शिव मेहंदी डिजाइन

त्रिशूल-डमरू शिव मेहंदी पैटर्न एक आध्यात्मिक और पारंपरिक मेहंदी डिजाइन है, जो भगवान शिव की प्रतीकात्मकता और भक्ति से प्रेरित होता है. यह डिजाइन न केवल सौंदर्य के लिए होता है, बल्कि इसमें श्रद्धा, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का गहरा भाव भी छिपा होता है.

Sawan Mehndi Design 1
त्रिशूल-डमरू शिव मेहंदी डिजाइन

अर्धनारीश्वर मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन में दोनों हथेलियों पर आधे-आधे चेहरे बने हैं, एक तरफ भगवान शिव और दूसरी तरफ देवी पार्वती. जब दोनों हथेलियां साथ आती हैं, तो ये “अर्धनारीश्वर” यानी कि भगवान शिव और देवी शक्ति का संयुक्त रूप बनता है.

Mehndi Design 2 1
अर्धनारीश्वर मेहंदी डिजाइन

गौरी पूजन मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन में एक स्त्री आकृति दिखाई गई है जो शिवलिंग पर जल चढ़ा रही है. यह गौरी माता के पूजन का प्रतीक हो सकता है. साथ ही बाजू में गाय (गौ माता) की आकृति बनी है, जो हिन्दू धर्म में पवित्रता और समर्पण की प्रतीक मानी जाती है.

Mehndi Design 3 2
गौरी पूजन मेहंदी डिजाइन

महादेव ब्लेसिंग विद फ्लोरल फ्यूजन

हाथों पर भगवान शिव की छवि, जटाएं, त्रिशूल, डमरू और हर हर महादेव लिखा गया है. यह मेहंदी डिजाइन शिव भक्ति और आस्था का प्रतीक है.साथ ही हथेली के निचले हिस्से में फ्लोरल, बेल-पैटर्न और जाल डिजाइन है, जो उसे एक ट्रेडिशनल टच देता है.

Mehndi Design 4 1
महादेव ब्लेसिंग विद फ्लोरल फ्यूजन

शिव पार्वती विवाह मेहंदी डिजाइन

बाएं हाथ में भगवान शिव और माता पार्वती की सुंदर जोड़ी को दर्शाया गया है, जो विवाह के पवित्र मिलन और प्रेम का प्रतीक है.

Mehndi Design 5 2
शिव पार्वती विवाह मेहंदी डिजाइन