Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया गया है जो अगर आपको सड़क पर पड़े दिखाई दे तो आपको गलती से भी इन्हें लांघना नहीं चाहिए. जब आप इन चीजों को लांघते हैं तो उसी समय से आपका बुरा समय शुरू हो जाता है और जीवन पर कई तरह की मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिन्हें आपको गलती से भी लांघना नहीं चाहिए.
चावल, हल्दी या फिर सिंदूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती से भी सड़क पर पड़े चावल, हल्दी या फिर सिंदूर को लांघने की गलती नहीं करनी चाहिए. आमतौर पर इन चीजों का इस्तेमाल टोने-टोटके में किया जाता है. अगर आप गलती से भी इन्हें लांघ लेते हैं तो आपको किसी भी चीज में सफलता मिलने में परेशानी होती है और साथ ही तनाव भी बढ़ता है. कई बार आपकी इस गलती की वजह से परिवार में सदस्यों के बीच मनमुटाव भी बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
नींबू और मिर्च लांघने से बचें
बड़े-बुजुर्गों ने हमेशा से ही सड़क पर पड़े नींबू और मिर्च को लांघने से हमें मना किया है. बता दें नींबू और मिर्च का इस्तेमाल हमेशा से ही बुरी नजर या फिर निगेटिविटी से बचने के लिए किया जाता रहा है. अक्सर जब लोग टोने और टोटके करते हैं तो इसके बाद इसे सड़क पर फेंक कर चले जाते हैं. ऐसे में जब आप नींबू और मिर्च को लांघते हैं तो सभी निगेटिविटी आपके तरफ खिंची चली आती है. जब ऐसा होता है तो आपके परिवार में लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं और साथ ही आपको जीवन में कभी भी शांति नहीं मिलती है.
पूजा का सामान या फिर फोड़ा हुआ नारियल
आपको गलती से भी कभी भी भी सड़क पर पड़े पूजा के सामान को या फिर फोड़े गए नारियल को लांघने की गलती नहीं करनी चाहिए. इन चीजों का इस्तेमाल कई बार तांत्रिक लोग करते हैं. अगर आप गलती से भी इन्हें लांघ लेते हैं तो आपके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है और साथ ही आपका भाग्य भी कई बार आपका साथ छोड़ देता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
सड़क पर पड़े पैसों को लांघने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको जीवन में कभी भी सड़क पर पड़े पैसों को लांघना नहीं चाहिए. जब आप पैसों को लांघ देते हैं तो इससे आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं आने लगती है. जब आप पैसों को लांघते हैं तो ऐसे में आपके पैसे बर्बाद होने शुरू हो जाते हैं और कई बार आप पर कर्ज का बोझ भी आ जाता है. अगर आपको सड़क पर पैसे पड़े हुए दिखाई दे तो आपको किनारे से उसे बिना छुए या फिर लांघे निकल जाना चाहिए.
कपड़े में बंधी चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपको सड़क पर कपड़े की गठरी पड़ी हुई दिखाई दे तो आपको इसे कभी भी नहीं लांघना चाहिए. इस तरह की किसी भी गठरी पर पैर रखना या फिर लांघना आपके लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है. इस तरह की गठरी का इस्तेमाल तांत्रिक लोगों द्वारा किया जाता है. जब आप इस तरह की किसी गठरी को लांघते हैं तो आपके बुरे वक्त की शुरुआत उसी समय से हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Wealth: इन जगहों पर पैसा रखने वाला हो जाता है कंगाल, रूठकर हमेशा के लिए चली जाती है मां लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.