सैलरी कम है फिर भी 7 स्मार्ट तरीकों से बन सकते हैं ‘ड्रीम बॉय’, गर्लफ्रेंड के फैमिली वाले कहेंगे- बेटी ने हीरा ढूंढा है
Relationship Tips: किसी ने सच ही ही कहा है प्यार पैसा नहीं देखता है. लेकिन जब शादी की बात आने लगे और आपकी सैलरी कम हो तो आपका आत्म विश्वास डगमगा जाता है. खासकर उस वक्त जब हर किसी की उम्मीद आपसे इससे अधिक की हो. लेकिन घबराइए मत! अगर आपकी भी स्थिति ऐसी हो तो कम इनकम के बावजूद भी आप अपनी पर्सनालिटी, समझदारी और व्यवहार से अपने पार्टनर के घरवालों का दिल जीत सकते हैं.
सादगी में है असली क्लास
गर्लफ्रेंड की फैमिली को इंप्रेस करने के लिए आपको महंगे गाड़ियों की और ब्रांडेड कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है. एक साफ-सुथरा पहनावा, समय पर पहुंचना और अच्छे मैनर्स से आप उनका दिल जीत सकते हैं. अपने व्यवहार से यह दिखाएं कि आप जमीन से जुड़े हुए हैं और अपने रिश्ते को लेकर बेहद ईमानदार और गंभीर हैं.
बातचीत का तरीका बनाएगा माहौल
गर्लफ्रेंड के माता-पिता से बात करते समय सबसे जरूरी चीज है आपका कॉन्फिडेंस. लेकिन इसके लिए किसी प्रकार दिखावा न करें. नम्र और विनम्र रहकर उनकी बातों को ध्यान से सुनें और बातचीत के दौराम उन्हें अपने विचारों से प्रभावित करें.
Also Read: Blueberry Curd Smoothie Recipe: केवल 5 मिनट में बनाएं ब्लूबेरी दही स्मूदी – वेट लॉस के लिए भी है फायदेमंद
पारिवारिक मूल्यों की करें तारीफ
हर परिवार को यह अच्छा लगता है जब कोई बाहरी व्यक्ति उनके संस्कारों और परंपराओं की तारीफ करता है. भले ही आपकी सोच थोड़ी अलग हो, लेकिन उनका सम्मान जरूर करें. इससे उन्हें यह महसूस होगा कि आप उनके परिवार में अच्छे से फिट हो सकते हैं.
महंगे गिफ्ट की जगह ‘सोच में वैल्यू’ दिखाएं
जब आप गर्लफ्रेंड के परिवार वालों से मिलने जा रहे हों तो आप महंगे तोहफों की बजाय कोई पर्सनल टच वाला छोटा लेकिन थोटफूल गिफ्ट लेकर जाएं. जैसे – गर्लफ्रेंड की मां को अगर नेचर से प्रेम हो तो उन्हें उनकी पसंद का छोटा सा पौधा, या पिता के लिए कोई किताब जो उनकी रुचि से जुड़ी चीजें.
वित्तीय ईमानदारी ही असली ताकत है
कम सैलरी होना कोई शर्म की बात नहीं है. बल्कि अगर आप ईमानदारी से अपनी स्थिति को बताते हैं और साथ ही भविष्य की प्लानिंग पर चर्चा करते हैं तो ये चीजें आपको जिम्मेदार और भरोसेमंद बनाती है.
गर्लफ्रेंड की तारीफ करें लेकिन मर्यादा में
अगर आप लड़की के माता-पिता से मिल रहे हैं, तो उनकी बेटी की गुणों की सराहना करें. लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों में शालीनता झलके. इससे उन्हें लगेगा कि आप रिश्ते को लेकर गंभीर हैं.
घर के छोटे कामों में हाथ बंटाएं
अगर आप उनके घर पर हैं, तो छोटे-छोटे कामों में मदद करें. जैसे किसी को पानी देना हो या फिर चाय बनाने में हाथ बंटा रहे हो. इस दौरान समय समय गर्लफ्रेंड और परिवार वालों की केयर करना न भूले. इससे उन्हें लगेगा कि आप सहयोगी स्वाभाव के साथ आप केयरिंग भी हैं.
Also Read: Katori Chaat Recipe: देखते ही आने लगेगा मुंह में पानी घर पर बनाएं चटपटी कटोरी चाट