Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट और कौड़ियों को लेकर भी कुछ नियम बताये गए हैं. मान्यता है कि जब आप इन दोनों ही चीजों को साथ में बांधकर घर पर रखते हैं तो इसका काफी पॉजिटिव असर हमारे जीवन पर पड़ता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कौड़ियों का इस्तेमाल मां लक्ष्मी की पूजा में किया जाता है. तो चलिए जानते हैं क्या होता है जब आप मनी प्लांट में बांध देते हैं कौड़ियां.
मनी प्लांट में कौड़ियां बांधने से क्या होता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार कौड़ियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. जबकि मनी प्लांट में ही मां लक्ष्मी का ही वास माना गया है. यह इ मुख्य कारण है कि आपको मनी प्लांट में कौड़ियों को जरूर बांधना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब आप ऐसा करते हैं तो आपके घर पर पैसों का आना शुरू हो जाता है और देखते ही देखते आपकी तरक्की होना शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
कर्ज से मिल सकता है छुटकारा
अगर आप पर कर्ज का बोझ है तो ऐसे में भी आपको मनी प्लांट में कौड़ियों को जरूर बांध देना चाहिए. कौड़ियों को हमेशा से ही पैसों और अच्छी किस्मत का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में जब आप मनी प्लांट में कौड़ियों को बांधते हैं तो पैसों की तंगी और कर्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
बरसने लगती है मां लक्ष्मी की कृपा
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कौड़ियों को हमेशा से ही मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और यह एक मुख्य कारण है कि जब आप मनी प्लांट में कौड़ियों को बांध देते हैं तो इससे मां लक्ष्मी खुश हो जाती है और देखते ही देखते आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न करें टीवी रखने की गलती, खिंची चली आती है परेशानियां
परिवार में हो रहे कलह से मिल सकता है छुटकारा
अगर आपके परिवार में आए दिन कलह या फिर क्लेश होते रहते हैं तो भी मनी प्लांट में कौड़ियों को बांध देने से आपको फायदा हो सकता है. जब आप मनी प्लांट में कौड़ियों को बांधते हैं तो इससे आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है जिससे आपको आपसी कलह से छुटकारा मिल सकता है और परिवार में आपसी प्रेम भी बढ़ता है.
शुक्र ग्रह होता है मजबूत
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो जो मनी प्लांट का जो संबंध होता है वह शुक्र ग्रह से होता है. जब आप मनी प्लांट में कौड़ियों को बांधते हैं तो इससे आपका शुक्र भी मजबूत होता है. एक मजबूत शुक्र आपके जीवन को सफलताओं और ऐश्वर्या से भर देते हैं.
मनी प्लांट में किस तरह से बांधनी चाहिए कौड़ियां?
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो आपको शुक्रवार के दिन 5 या फिर 7 कौड़ियों को मां लक्ष्मी को अर्पित करनी चाहिए. इसके बाद आपको इन सभी कौड़ियों को एक लाल कपड़े में लपेट लेना है और एक पोटली तैयार कर लेनी है. अब आपको इस पोटली को मनी प्लांट में बांध देना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको अपने जीवन में बदलाव होने दिखाई देने लग जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दाने-दाने के लिए तरस जाएंगे आप अगर बाथरूम में रख दी ये चीजें, बर्बाद होने से पहले जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.