EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जीवन बर्बाद होने से पहले सपने में दिखती है ये चीजें, नजरअंदाज करना सबसे बड़ी गलती


Swapna Shastra: आज हम आपको सपने में दिखाई देने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको दिखे तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है. सपने में दिखाई देने वाली ये चीजें जीवन बर्बाद होने से पहले दिखाई देते हैं.

Swapna Shastra: हमें सोते समय कई तरह के सपने आते हैं. इन सपनों का कोई महत्व हो ये जरूरी नहीं है लेकिन कई बार कुछ ऐसे सपनें भी होते हैं जो हमारे दिल में अंदर तक जगह बना लेते हैं और इनका अलग ही मतलब भी होता है. आज हम इस आर्टिकल में आपको सपने में दिखाई देने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिखना बेहद ही अशुभ माना जाता है. अगर आपको सपने में ये चीजें दिखे तो यह आपके जीवन के बर्बाद होने की तरफ इशारा करते हैं. सपने में अगर आपको ये चीजें दिखे तो आपको गलती से भी इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

सपने में फटे हुए कपड़े देखना अशुभ

अगर आपको सपने में फटे हुए कपड़े दिखाई दे तो आपको गलती से भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. सपने में ऐसा कपड़ा दिखना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपको जीवन में असफलता मिलने वाला है. सपने में फटे हुए कपड़े का दिखना मतलब आपकी मेहनत बर्बाद होना.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: ब्रह्म मुहूर्त में इन सपनों का दिखना माना जाता है सबसे शुभ, देखते ही देखते बरसने लगते हैं पैसे

यह भी पढ़ें Swapna Shastra: कामियाबी का द्वार खोल देती हैं सपने में दिखने वाली ये चीजें, भूलकर भी किसी से न करें शेयर

गहरा पानी या फिर समुद्र में उठा तूफान

अगर आपको सपने में गहरा पानी दिखाई दे तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है. सपने में समुद्र के दिखने का अर्थ होता है कि आप इमोशनल रूप से स्थिरता खोने वाले हैं. इसके अलावा अगर आपको सपने में ऐसा कुछ दिखे तो यह परिवार में होने वाले कलह की तरफ भी इशारा करता है.

सपने में दांत गिरते देखना बेहद अशुभ

अगर आपको सपने में दांत गिरते हुए देखने का अर्थ है कि आपके आत्मबल में कमी होने वाली है. इसके अलावा ही यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपका पद भी आपके हाथ से छिन सकता है.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सिर्फ किस्मत के धनी लोगों को ही सपने में दिखती हैं ये चीजें, क्या आपने कभी देखा?

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.