Relationship Tips, Marriage Pressure From Parents: भारत जैसे देश में शादी को जीवन का एक अहम हिस्सा माना जाता है. अक्सर युवाओं को उस वक्त घर वाले शादी का दबाव डालते हैं, जब वे करियर पर फोकस कर रहे होते हैं. अगर आपके घर वाले भी इस वक्त शादी का दबाव डाल रहे हैं और फिलहाल इसके लिए आप तैयार नहीं हैं, तो घबराएं नहीं. हम आपको इस लेख में मौजूदा परिस्थिति से डील करने का तरीका बताएंगे.
शांत और सम्मानपूर्ण बातचीत करें
सबसे पहले अपने माता-पिता से शांति से बैठकर बात करें. आवाज उंची करने बजाय उनकी बातों को ध्यान से सुनें और फिर अपनी बात रखें. उन्हें बताएं कि आप फिलहाल कुछ और चीजों को प्राथमिकता देना चाहते हैं.
Also Read: शादीशुदा मर्द भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो दूभर हो जाएगा जिंदगी जीना
अपने विचार स्पष्ट करें
माता पिता को बताएं कि आप शादी के लिए तैयार क्यों नहीं हैं? उनको स्पष्ट वजह बताएं. जब वे आपके नजरिये को समझेंगे, तो आपकी बात को गंभीरता से लेंगे.
अपने लक्ष्यों और योजनाओं को बताएं
माता-पिता को अक्सर डर होता है कि कहीं उम्र निकल न जाए या समाज क्या कहेगा. आप उन्हें बताएं कि आपके पास क्या ठोस योजना है. जैसे अगर आप नौकरी कर रहे हैं लेकिन आपकी लाइफ में स्थिरता नहीं है तो उन्हें बताएं कि आप कितने साल का लक्ष्य रखें हैं.
उनकी चिंता को हल्के में न लें
याद रखें, माता-पिता आपके भले के लिए ही सोचते हैं. उनकी चिंता को टालें नहीं, बल्कि उन्हें भरोसा दिलाएं कि वह जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं जिससे कि उनके परिवार को और उन्हें बाद में पछताना पड़ें. वह जो भी फैसला करना चाहते हैं बिल्कुल सोच समझकर करना चाहते हैं.
विवाह के प्रति अपनी सोच साझा करें
शादी को लेकर आपकी भावनाएं क्या हैं इस चीज को उनके साथ साझा करें. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं तो भी इस बात को साझा करें? उन्हें बताएं कि आप शादी करना चाहते हैं, लेकिन सही समय और सही व्यक्ति के साथ.
किसी भरोसेमंद रिश्तेदार या तीसरे व्यक्ति की मदद लें
अगर माता-पिता आपकी बात समझने को तैयार नहीं हैं, तो किसी ऐसे रिश्तेदार या परिवार मित्र की मदद लें जिसकी बातों का आपके माता पिता वैल्यू रखते हैं. वह व्यक्ति आपके और माता-पिता के बीच संवाद को आसान बना सकता है.
शादी से इनकार का मतलब रिश्तों से इनकार नहीं होता
माता-पिता को यह यकीन दिलाएं कि आप उनकी बातों की कद्र करते हैं. उन्हें बताएं कि यह आपका विरोध नहीं है, बल्कि आपकी प्राथमिकताओं में फर्क है.
Also Read: Chanakya Niti: आपके आसपास भी इन लोगों का होना खड़ी कर सकता है बड़ी मुसीबत, जल्द बना लें दूरी