EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या है शादी की सही उम्र? समय पर विवाह करने से होता है ये फायदा


Best Age for Marriage: शादी कब करनी चाहिए? क्या 25 या 30 साल में शादी सही है? जानिए शादी की आदर्श उम्र, पुरुषों और महिलाओं के लिए क्या है. किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Best Age for Marriage: बच्चों की उम्र 25 साल से अधिक होने के बाद हर माता-पिता उनकी शादी को लेकर चिंता करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान कुंआरे लड़के लड़कियों से एक ही सवाल पूछा जाता है कि वह शादी कब कर रहे हैं? कभी कभी वे झुंझलाकर पूछ भी लेते हैं कि अभी मेरी उम्र ही क्या है जो शादी कर लूं. दरअसल विवाह के सही उम्र को लेकर अक्सर डिबेट छिड़ी रहती है. इस मामले में हर किसी की राय अलग होती है. अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो हम इस सवाल का उत्तर वैज्ञानिक, सामाजिक और मानसिक सभी दृष्टिकोण से देने की कोशिश करेंगे.

शादी एक बड़ा फैसला, सोच समझ कर ले निर्णय

शादी किसी भी लोगों के लिए एक बड़ा फैसला होता है. यह सिर्फ दो लोगों का बीच का रिश्ता नहीं होता, बल्कि दो परिवारों का जुड़ाव भी होता है. इसलिए यह निर्णय सोच-समझकर लेना चाहिए.

Also Read: Quick Potato Curry Recipe: 10 मिनट में ऐसे तैयार करें आलू की सिंपल सब्जी

शादी की कोई परफेक्ट उम्र नहीं

विशेषज्ञों की मानें तो शादी की कोई एक परफेक्ट उम्र नहीं होती. जब एक इंसान मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से तैयार हों, वही शादी की सही उम्र होती है. हालांकि वो यह भी कहते हैं कि शादी में जल्दबाजी या बहुत देरी दोनों ठीक नहीं है. सही समय पर शादी करने से फैमिली प्लानिंग आसान हो जाती है और आगे चलकर परेशानी कम होती है.

पुरुष और महिलाओं के लिए शादी की उम्र अलग-अलग

कई अध्ययनों में पुरुष और महिलाओं के लिए शादी की सही उम्र अलग अलग बतायी गयी है. इसमें महिलाओं के लिए शादी की परफेक्ट ऐज 21 से 30 साल के बीच बतायी गयी है. वहीं, पुरुषों के लिए 25 से 33 साल की उम्र शादी के लिए उपयुक्ति माना गया है. क्योंकि इस उम्र में शरीर स्वस्थ और फिट रहता है और फर्टिलिटी (बच्चा पैदा करने की क्षमता) की संभावना सबसे अच्छी होती है. क्योंकि इस दौरान वे करियर और जीवन के फैसले लेने में सक्षम होते हैं. अगर सही उम्र में शादी हो तो गर्भावस्था के दौरान जटिलताएं (कॉम्प्लिकेशन) भी कम होती हैं.

किसी को देर से शादी करनी हो तो क्या करें?

अगर कोई व्यक्ति को 35 के बाद शादी करनी हो तो वह एग या स्पर्म फ्रीजिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर लें. इससे आगे चलकर संतान होने की समस्याओं से बचा जा सकता है. इसके अलावा फर्टिलिटी में आने वाली गिरावट से निपटने में मदद और IVF व अन्य प्रजनन तकनीकों की मदद से माता-पिता बनने के सुख प्राप्त करने का विकल्प खुला रहता है.

Also Read: Chanakya Niti: ये 3 लोग आपको जीवन में कभी नहीं चढ़ने देते तरक्की की सीढ़ी, बने हुए कामों को बिगाड़ने की रखते हैं काबिलियत