EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इन लड़कियों से हो गयी आपकी शादी तो घर में बरसने लगेगा पैसा


Lucky Birth Number Girl: भारत में अंक ज्योतिष (Numerology) का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि हर व्यक्ति का मूलांक (Birth Number) उसके स्वभाव, सोच, कर्म और भाग्य को प्रभावित करता है. लेकिन शादी से पहले लोग अक्सर लक्की पार्टनर की तलाश करते हैं. वह अपनी जिंदगी में ऐसी लड़की की तलाश करते हैं जो उसके घर को सुख और समृर्द्धि से भर दें. अंक ज्योतिष के अनुसार 6, 15, 24 मूलांक की लड़कियां जिस घर में जाती है वहां खुशहाली और समृद्धि का वास हो जाता है. उनकी उपस्थिति से घर में धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य का आगमन होता है.

6 मूलांक वाली लड़कियां

मूलांक 6 वाली लड़कियों को शुक्र ग्रह का प्रभाव प्राप्त होता है, जो प्रेम, कला, वैभव और विलासिता का प्रतीक है. ये लड़कियां जहां जाती हैं, वहां धन और ऐश्वर्य अपने आप खिंचा चला आता है. इनकी ऊर्जा बहुत आकर्षक होती है और ये अपने घर को सजाने-संवारने में माहिर होती हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि मूलांक 6 की लड़की बहू बनकर किसी घर में आती है तो वह घर आर्थिक रूप से मजबूत और खुशहाल हो जाता है.

Also Read: Swapna Shastra: सपने में दिखने वाली ये चीजें रंक को भी बना देती हैं राजा, देखते ही देखते हो जाते हैं अमीर

मूलांक 3 वाली लड़कियां भी होती है बेहद लक्की

ग्रह स्वामी: बृहस्पति (Jupiter)

जन्म तारीखें: 3, 12, 21, 30

मूलांक 3 की लड़कियां बेहद धार्मिक, समझदार और भाग्यशाली होती हैं. इन्हें बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जो गुरु और धन का कारक है. ये लड़कियां जिस घर में जाती हैं, वहां की किस्मत चमकने लगती है. शिक्षा, नौकरी, बिजनेस या घर-परिवार हर क्षेत्र में ये सकारात्मक ऊर्जा और स्थायित्व लेकर आती है.

मूलांक 8 वाली लड़कियां होती है कर्मयोगिनी

ग्रह स्वामी: शनि (Saturn)
जन्म तारीखें: 8, 17, 26

मूलांक 8 की लड़कियां शुरू में संघर्ष करते दिखाई पड़ती हैं लेकिन एक बार सेटल हो जाने के बाद यह अपनी मेहनत और समझदारी से घर में धन की नींव रखती है. इनका स्वभाव शांत और कर्मशील होता है और ये पैसे की कद्र करती हैं. इनकी मौजूदगी से घर में आर्थिक अनुशासन आता है जो आगे चलकर समृद्धि का आधार बनता है.

अन्य शुभ संकेत

  • यदि किसी लड़की की जन्म कुंडली में शुक्र या बृहस्पति बलवान हो, तो वह भी घर के लिए लक्ष्मी स्वरूप मानी जाती है.
  • यदि लड़की का नाम ‘ल’ या ‘श’ अक्षर से शुरू होता है और मूलांक 6 या 3 है, तो घर में सुख-समृद्धि कई गुना बढ़ सकती है.

कैसे पहचानें कि कोई लड़की घर के लिए सौभाग्यशाली है?

  • घर में उसके आने से शुभ कार्य के अवसर बढ़ जाए तो समझ लीजिए कि वह लक्ष्मी का रूप लेकर आयी है.
  • उसके आते ही घर में आर्थिक अवसर बढ़ें
  • परिवार के लोग अधिक शांत, सहयोगी और खुशहाल महसूस करें
  • निवेश या नौकरी के मामलों में फायदा मिलने लगे

Also Read: हर दिन इस साग का सूप बनाकर पी लें, चेहरे में आएगी ऐसी रौनक कि लोग पूछेंगे- क्या लगाते हो?

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.