Parenting Tips: जब कोई बच्चा बार-बार झूठ बोलने लगे, तो माता-पिता को चिंता होने लगती है। ऐसा लगता है जैसे बच्चा सच से दूर होता जा रहा है. लेकिन हर झूठ के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है. कभी बच्चा डर के कारण झूठ बोलता है, तो कभी ध्यान पाने के लिए ऐसा करता है. ऐसे में गुस्सा करने के बजाय प्यार और समझदारी से उसकी बात सुननी चाहिए. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बच्चे झूठ क्यों बोलते हैं और इसे ठीक करने के लिए क्या किया जा सकता है.
झूठ बोलने की वजह समझें
बच्चा झूठ बोलता है तो सबसे पहले उसकी वजह समझें. कभी-कभी बच्चे डर के कारण झूठ बोलते हैं या फिर वे गलती से बचने के लिए झूठ बोलते हैं. पेरेंट्स को यह समझना चाहिए कि बच्चा झूठ क्यों बोल रहा है.
बच्चे को सच्चाई की अहमियत बताएं
बच्चे को बताएं कि सच्चाई बोलना क्यों जरूरी है. उन्हें समझाएं कि झूठ बोलने से रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है और विश्वास टूट सकता है. जब बच्चा सच्चाई बोलेगा तो उसे और दूसरों को भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना वजह रोना और गुस्सा? बच्चों के ऐसे बिहेवियर को कैसे संभालें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की जिद को कैसे समझें और संभालें, शांत दिमाग से पेरेंटिंग करें
बच्चे को खुले दिल से सुने
अगर बच्चा झूठ बोलता है, तो उसे डांटने की बजाय उसके कारणों को समझें. उसे खुलकर बात करने का मौका दें. यह उसे सिखाता है कि उसे अपनी बात कहने में कोई डर नहीं होना चाहिए और वह सच्चाई बोलेगा.
अनुशासन और उदाहरण से सिखाएं
बच्चे को खुद उदाहरण से सिखाएं. अगर आप भी सच्चाई बोलने की आदत डालेंगे, तो बच्चा भी आपको देखकर यही सीखेगा. बच्चों को उदाहरण से बहुत कुछ सिखाया जा सकता है.
सही समय पर सजा न दें
अगर बच्चा झूठ बोलता है, तो उसे तुरंत सजा न दें. पहले उस स्थिति को समझें और फिर सही तरीके से उसे सिखाएं. इससे बच्चे को समझ में आएगा कि झूठ बोलने पर सजा नहीं, बल्कि सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को डांटने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना हो सकता है पछतावा
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: वर्किंग पेरेंट्स की सबसे बड़ी चुनौती, बच्चों को कैसे दें सही परवरिश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.