Love Signs of a girl, 5 Signs of Love: अगर आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन ये पता नहीं है कि उसके दिल में आपके लिए क्या है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको उस साइन के बारे में बतायेंगे कि जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि वह आपसे प्यार करती है या नहीं. बस उन्हें आपको नोटिस करना होगा. इसके बाद आप चाहे तो खुद ही पहल करके अपनी दिल की बात कह सकते हैं.
क्या है वह साइन
बात बात पर आपको समझाने लग जाएं या फिर आपकी केयर करें
अगर कोई लड़की आपसे प्रेम करती है तो वह आपकी हर छोटे छोटे काम को नोटिस करेगी. अगर उन्हें कोई बात आपकी पसंद नहीं आएगी तो वह आपको समझायेगी. आपकी हर छोटी छोटी चीजों के लेकर सचेत रहेगी.
आपके बारे में अधिक से अधिक जानने की जिज्ञासा
अगर कोई लड़की आपसे प्रेम करती है तो वह आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करेगी. बात बात पर आपकी पसंद और न पसंद के साथ साथ अपके परिवार, आपकी हॉबी और आपके पेशे के बारे में जानने की कोशिश करेगी.
Also Read: Vastu Tips: वास्तु के ये उपाय चमका देते हैं बुरी से बुरी किस्मत, पैसों की बरसात से लेकर काम में होती है तरक्की
तरीफों के पुल बांधना
जब कोई लड़की आपसे प्रेम करेगी तो वह बात बात आपकी तारीफों के पुल बांधेगी. आपके हर डिसीजन के साथ व न सिर्फ खड़ी रहेगी बल्कि बात बात पर अपने निर्णय से आपको जानकारी देगी. अगर गलत बात करे तो आपको समझायेगी कि आपको क्या उत्तर देना चाहिए. जहां पर वह खुद मौजूद रहेगी वह खुद आपकी तरफ से अपनी बात रखेगी.
बॉडी लैंग्वेज
कई लोग अपने दिल की बात कहने से कतराते हैं. ऐसी स्थिति में उनका बॉडी लैंग्वेज समझना बेहद जरूरी हो जाता है. आपसे बात करते समय बालों पर शरीर के किसी अंग पर हाथ फेरना, नजरें चुरा कर आपसे बात करना, कोई भी बात बताते बताते शरमा जाने ऐसे कुछ प्रमुख उदाहरण हैं
जलन होना
जब कोई लड़की आपसे प्रेम करती है तो आप उनके सामने कोई दूसरी लड़कियों की बात करेंगे तो वह तुरंत उस पर रियेक्ट करेगी. उन्हें बुरा लगेगा तो वह तुरंत कुछ ऐसी बात कहेगी जिससे आपको यह फील होगा कि आपके लिए पॉजेसिव है.
Also Read: Atta Jaggery Cake Recipe without Oven: बिना ओवन के घर पर बनाएं स्पंजी केक बच्चों को आएगा बेहद पसंद