EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गर्मियों में इन टिप्स को करें फॉलो, लोग कहेंगे- क्या लगाते हो चेहरे पर



Skin Care For Summer: गर्मियों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं आम है. इस मौसम में फेस पर ग्लो लाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इससे चेहरा खराब होने का भी डर रहता है.

Skin Care For Summer: गर्मियों में धूप, धूल मिट्टी और पसीने की वजह से त्वाचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती है. पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, रैशेज और सनबर्न जैसी प्रॉब्लेम आम हो जाती है. साथ ही स्किन काफी डल और बेजान लगने लगती है. गर्मियों में अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी और स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे चेहरा और खराब होने का डर रहता है. ऐसे में, गर्मियों में त्वचा का निखार बनाये रखने के लिए एक सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है. ग्लोइंग त्वाचा के लिए आपको नेचुरल चीजों को इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.

गुलाब जल डेड स्किन को हटाता है

गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाना त्वाचा के लिए लाभकारी है. क्योंकि ये चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और गंदगी हटाता है. जिससे आपका चेहरा ग्लो करने लगता है. इसके अलावा यह चेहरे की रंगत सुधारने में भी मदद करता है. इसके लिए बस आपको एक कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर गुलाब जल लगाना है.

एलोवेरा कील, मुहांसे को करता है साफ

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए एलोवेरा किसी महंगी क्रीम से अधिक बेहतर है. खासकर गर्मियों के मौसम में. क्योंकि इसमें ठंडक देने वाले वैसे गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं. साथ ही जलन से राहत प्रदान करते हैं. यह चेहरे में आ रहे कील, मुहांसे, दाग धब्बों और सनबर्न जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. अगर आप ताजा ऐलोवेरा डेल को चेहरे पर लगाकार 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ देते हैं इसके बाद इसे पानी से धो देते हैं तो आपकी त्वाचा चमकदार और मुलायम नजर आती है.

Also Read: ये ब्राइडल लहंगा आपके लुक्स को कर सकती है खराब, खरीदारी करते समय इन बातों का रखे ध्यान

चेहरे पर दही लगाना भी फायदेमंद

गर्मियों में चेहरे पर दही लगाना भी बेहतर विकल्प है. क्योंकि इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड भी दाग धब्बों और टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. साथ ही यह त्वचा में नमी प्रदान करता है. इसके विए आपको सीधे तौर पर दही को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के से मसाज करना होता है. फिर इसे 15 से 20 मिनट बाद पानी से धो लेना होता है.

खीरे के इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट और चेहरा ग्लो करता है

खीरे में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद रहता है. इस वजह से दाग धब्बों और टैनिंग से छुटकारा दिलाने में यह काफी मददगार है. साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट और ग्लो करता है. इसके लिए बस आपको खीरे के छोटे छोटे स्लाइस काटकर चेहरे पर लगाना होता है.

Also Read: Rice Beer: चावल से ऐसे बनाएं झारखंड का फेमस राइस बीयर, कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवाई