Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक का विशेष महत्व होता है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल उस मूलांक के लोगों के बारे में बताने जा रहें है जो बड़े होकर डॉक्टर बनते हैं, चलिए जानते है इनका स्वभाव प्रेम जीवन और करियर कैसा होता है.
Numerology: अंक ज्योतिष एक प्राचीन ज्ञान है, जो मानता है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि में उसके जीवन से जुड़ी कई रहस्यात्मक बातें छिपी होती हैं. यह विद्या केवल संख्याओं की गणना नहीं है, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व, सोच, संबंधों और जीवन के मकसद को समझने का एक माध्यम है. हर इंसान का एक मूलांक होता है 1 से 9 के बीच जो उसकी प्रकृति, योग्यता और संभावनाओं को दर्शाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में उन लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि दूसरों की मदद करने में बहुत आगे रहते हैं.
- अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी भी महीने के 9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 निकलता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी मंगल होता है. यह ग्रह ऊर्जा, साहस, जुनून और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है.
मूलांक 9 के लोगों का स्वभाव
जिनका मूलांक 9 होता है, वे लोग लीडर किस्म के होते हैं. इनको दूसरों की मदद करना बहुत पसंद होता है. इसके अलावा, ये फैसले लेने में कभी पीछे नहीं हटते और हर हालात में सबकी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. ये लोग अपने आत्मविश्वास से न सिर्फ खुद आगे बढ़ते हैं, बल्कि दूसरों को बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: किस्मत के धनी होते हैं, इस मूलांक में जन्मे लोग, हमेशा चमकता है नसीब
मूलांक 9 के लोगों का प्रेम जीवन
मूलांक 9 के लोग प्यार में बहुत ईमानदार और भावनात्मक होते हैं. ये लोग जब अगर किसी को अपना मान लेते हैं, तो उनके लिए पूरी तरह से समर्पित हो जाते हैं. इन लोगों का प्यार कभी बनावटी या दिखावा नहीं होता, बल्कि ये लोग प्यार में बहुत सच्चे और साफ दिल के होते हैं.
मूलांक 9 वाले लोगों का करियर
मूलांक 9 के लोग बहुत हिम्मत और जोश से भरे होते हैं. ये हर काम पूरे मेहनत से करते हैं. इनमें कुछ नया करने की चाहत बहुत अधिक होती हैं, जिसके कारण ये पुलिस, डॉक्टर, टीचर या समाज सेवा जैसे कामों में अच्छा करते हैं. इसके अलावा, ये खेलों में भी बहुत आगे जाते हैं, क्योंकि इनमें ताकत और जोश भरा होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: बेईमानी और चालाकी करने से दूर रहते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, मदद के लिए हमेशा रहते हैं आगे