EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डेनिम जीन्स से लेकर साड़ी पर स्टाइल करें ये लेटेस्ट बेली चेन  


Classy Belly Chain Designs: कमर की खूबसूरती को उभारने वाला एक सबसे आकर्षक और एवरग्रीन फैशन आइटम है — बेली चेन (Belly Chain) या जिसे पारंपरिक रूप से कमरबंद (Kamarband) भी कहा जाता है. समय के साथ इस ज्वेलरी पीस ने खुद को इतना अपग्रेड कर लिया है कि आज यह सिर्फ ट्रेडिशनल ड्रेसिंग तक सीमित नहीं रही. सिल्वर, गोल्ड, डायमंड और बोहो स्टाइल में मिलने वाले बेली चेन आज हर फैशन-फॉरवर्ड महिला की वॉर्डरोब का हिस्सा बन चुके हैं.

Classy Belly Chain Designs | Trending Belly Chain 2025 | Latest Waist Chain Designs

अगर आप किसी खास मौके पर ग्लैमरस और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो ये 10 ट्रेंडी बेली चेन डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं.

1. गोल्ड बेली चेन – Gold Belly Chain

Trending belly chain 2025 | latest waist chain designs

अगर बात शादी या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन की हो, तो गोल्ड बेली चेन आज भी सबसे क्लासिक ऑप्शन है. यह न केवल ब्राइडल आउटफिट के साथ रॉयल लुक देता है, बल्कि इसे वयस्क महिलाएं भी साड़ी या लहंगे के साथ बड़ी शान से पहनती हैं.

2.. डायमंड बेली चेन – Daimond Belly Chain

डायमंड से जड़ी हुई बेली चेन खासतौर पर रेड कारपेट या हाई-फैशन पार्टी के लिए एक शानदार चॉइस है. यह बेहद रिफाइंड, ग्लैमरस और लग्ज़री लुक देती है. साड़ी, गाउन या स्कर्ट — किसी के साथ भी पहनें, ये डिजाइन आपको सबकी नज़रों में ला देगा.

3. सिल्वर बेली चेन – Silver Belly Chain

सिल्वर बेली चेन आजकल युवाओं में खासा पसंद किया जा रहा है. यह न केवल वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्मार्ट लगता है, बल्कि एथनिक लुक में भी परफेक्ट ब्लेंड देता है. हल्का-फुल्का डिजाइन और फाइन डिटेलिंग इसे ब्रंच पार्टी या बीच वेकेशन के लिए बेस्ट बनाते हैं.

Also Read: Double Layer Necklace Design: शादी में छा जाना है तो पहनें ये डबल लेयर वाला नेकलेस तारीफ करते नहीं थकेंगी आंटियां

4. मोती वाला कमरबंद – Pearl Belly Chain

Classy Belly Chain 6
Chain link belly chain

अगर आप ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो पर्ल बेली चेन बेस्ट है. इसकी सॉफ्ट फिनिशिंग और सफेद मोती आपको एलिगेंट और सटल लुक देंगे. खासकर डे टाइम वेडिंग्स और हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस.

5. चेन लिंक स्टाइल – Chain Link Belly Chain

चेन लिंक वाला डिजाइन उन लोगों के लिए है जो स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं लेकिन सिंप्लिसिटी में. वेस्टर्न आउटफिट्स, खासकर क्रॉप टॉप या स्विमवियर के साथ यह बहुत ही ट्रेंडी और आकर्षक लगता है.

6. एंटीक स्टाइल बेली चेन – Antique Belly Chain

राजस्थानी या दक्षिण भारतीय एंटीक बेली चेन डिजाइन क्लासिक पसंद वालों के लिए है. इसमें अक्सर मोटे पेंडेंट्स, पुराने गोल्ड फिनिश और ट्रेडिशनल एम्बेलिशमेंट्स होते हैं जो पूरे लुक को ग्रैंड बना देते हैं.

7. स्टोन स्टडेड बेली चेन – Stone Studded Belly Chain

इस डिजाइन में लगे रंग-बिरंगे स्टोन्स इसे पार्टीवेयर और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं. आप चाहें तो अपने आउटफिट से मैच करते कलर्स में इसे कस्टमाइज भी कर सकती हैं.

Classy Belly Chain 9
Stone studded belly chain

Also Read: Gold Necklace Designs for Akshaya Tritiya 2025: 5 ट्रेंडिंग गोल्ड नेकलेस डिजाइन

8. बोहो बेली चेन – Bohemian Belly Chain

बोहेमियन स्टाइल बेली चेन आज के यंग जेनरेशन की फेवरेट है. टैसल्स, मेटलिक बीड्स और मल्टी-लेयर लुक के साथ यह एकदम हटके और फंकी अपील देता है. म्यूजिक फेस्टिवल्स या कैजुअल आउटिंग में इसे पहनना एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है.

9. मिरर वर्क बेली चेन – Mirror Work Belly Chain

अगर आप कुछ चटक और ग्लैमरस ट्राय करना चाहती हैं, तो मिरर वर्क वाला कमरबंद आपकी तलाश खत्म कर सकता है. यह खासकर गरबा, डांडिया नाइट और फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है.

Classy Belly Chain 8
Stone studded belly chain

10. एडजस्टेबल बेली चेन – Adjustable Belly Chain

आजकल हर कोई कम्फर्ट के साथ स्टाइल चाहता है, और एडजस्टेबल डिजाइन उसमें बिल्कुल फिट बैठता है. ये चेन साइज के हिसाब से एडजस्ट हो सकती है, जिससे इसे पहनना आसान और कंफर्टेबल हो जाता है.

How to Style Belly Chain: कैसे स्टाइल करें बेली चेन?

Classy Belly Chain 7
Belly chain
  • साड़ी या लहंगा के साथ ट्रेडिशनल स्टाइल में पहनें.
  • क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ पार्टी लुक पाएं.
  • बिकिनी या स्विमवियर के साथ बोल्ड बीच लुक ट्राय करें.
  • डबल या लेयर चेन स्टाइल और ड्रामा दोनों देगी.

बेली चेन अब सिर्फ पुराने जमाने की जूलरी नहीं रही. ये आज की स्मार्ट और स्टाइलिश महिला के लिए एक आइकॉनिक एक्सेसरी बन चुकी है. चाहे शादी हो, पार्टी या कोई आउटडोर इवेंट — सही डिजाइन की बेली चेन आपके लुक में एक अलग ही ग्लैम जोड़ देती है.

Also Read: Latest Necklace Design | Gold Jadau Necklace: बहू को शगुन में दें ये डिजाइनर जड़ाऊ हार

Also Read: Aditi Rao Hydari Kundan Earring Style for Wedding: अपनाएं अदिति राव हैदरी के कुंदन इयररिंग्स स्टाइल, बनें खूबसूरती की मिसाल

Also Read: Latest Suit Designs For Newly Wed Bride: नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहनें ये डिजाइनर सूट, दिखेंगी बेहद खास