Groom Pagdi Design : दूल्हे की शादी की ड्रेस में शेरवानी जितनी खास होती है, उतनी ही अहमियत रखती है पगड़ी. यह सिर्फ एक सिर का कपड़ा नहीं, बल्कि रॉयल्टी, स्टाइल और परंपरा का प्रतीक है. आजकल मार्केट में दूल्हों के लिए कई तरह की ट्रेंडी पगड़ी डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं, जो उनके लुक को चार-चांद लगा देती हैं. अगर आप भी अपनी शादी में कुछ नया और रॉयल ट्राय करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं पांच शानदार पगड़ी डिज़ाइन जो शेरवानी के साथ कमाल लगेंगी:-
– राजस्थानी बंधेज पगड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहते हैं तो राजस्थानी बंधेज पगड़ी एक बेहतरीन विकल्प है. यह रंग-बिरंगी पगड़ी खासतौर पर गोल्डन या क्रीम कलर की शेरवानी पर बेहद जचती है. इसके डिज़ाइन्स में लाल, पीला और हरा जैसे रंगों का खूबसूरत मेल होता है, जो दूल्हे के चेहरे पर खास निखार लाता है.

– फ्लोरल प्रिंटेड पगड़ी
फ्लोरल डिज़ाइन्स का ट्रेंड दुल्हनों के बाद अब दूल्हों में भी आ चुका है. हल्की शेड्स वाली फ्लोरल प्रिंटेड पगड़ी, खासकर डे वेडिंग या समर वेडिंग के लिए परफेक्ट होती है. यह डिज़ाइन मॉडर्न और फ्रेश लुक देने के साथ-साथ फोटोज़ में भी बेहद आकर्षक लगती है.

– वेलवेट पगड़ी विद ज्वेलरी अटैचमेंट
अगर आप कुछ रॉयल और शाही पहनना चाहते हैं तो वेलवेट फैब्रिक की पगड़ी पर लगी ब्रोकैड बॉर्डर और ज्वेलरी (कलगी) अटैचमेंट के साथ एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. यह डार्क कलर शेरवानी पर बेहद सुंदर लगती है और दूल्हे को महाराजा जैसा लुक देती है.

– पंजाबी स्टाइल सफ़ा पगड़ी
पंजाबी दूल्हों के बीच सफा पगड़ी काफी लोकप्रिय है. ये आमतौर पर लाल या मरून कलर में आती है और चौड़ी बांधने की स्टाइल में होती है. इसमें प्लेन या हल्के बॉर्डर वर्क के साथ कलीरे जैसे एक्सेसरी भी जोड़ी जा सकती है, जिससे ये और रॉयल लगती है.

– कस्टमाइज्ड नाम या मोनोग्राम पगड़ी
आजकल पर्सनलाइज़ेशन का चलन शादी में हर चीज में दिखता है, फिर चाहे वो पगड़ी ही क्यों न हो. आप अपने नाम के इनिशियल्स या वेडिंग डेट के साथ कस्टम पगड़ी डिज़ाइन करवा सकते हैं. ये न सिर्फ यूनिक दिखती है, बल्कि एक यादगार स्टाइल स्टेटमेंट भी बन जाती है.
यह भी पढ़ें : Man Office Look : स्किन्नी जीन्स को कर दीजिए टाटा बाय-बाय, और कीजिए कुछ नया ट्राई
यह भी पढ़ें : Wedding Congratulations Captions : ऐसे दे सकते है होने वाले दुल्हा-दुल्हन को शादी की बधाईयां
यह भी पढ़ें : Diamond Ring Design : कुछ अनोखी और लेटेस्ट अंगूठी डीजाइन, चुन सकते है एंगेजमेंट परपज के लिए
दूल्हे के लिए पगड़ी सिर्फ एक ड्रेस का हिस्सा नहीं, बल्कि उसकी पूरी पर्सनैलिटी को दर्शाती है. सही पगड़ी डिज़ाइन के साथ आप अपने वेडिंग लुक को रॉयल, ट्रेंडी और यादगार बना सकते हैं. बस अपनी शेरवानी, शादी के थीम और पर्सनैलिटी के अनुसार सही डिज़ाइन चुनें और शादी के हर लम्हे को स्टाइल से भर दीजिए.