Beauty Tips: सभी के चेहरे में मुहांसे होने के अलग-अलग कारण होते हैं. किशोरों को मुहांसे तनाव, बदलते हार्मोन्स,कि वजह से तो वयस्कों में पर्यावरण, पीरियड, गर्भनिरोधक गोलियां लेने की वजह से भी होते हैं. इस आर्टिकल हम विस्तार से जानेंगे कि मुहांसे क्यों होते है इससे छुटकारा कैसे मिल सकता है.
Beauty Tips: महिलाओं की खूबसूरती चांद की तरह होती है लेकिन इस चांद में दाग लगाने के लिए चेहरे के किसी भी हिस्से में पिंपल्स निकाल जाते हैं. इसके बाद पूरे चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है. लेकिन बात ये भी है कि एक तय उम्र के बाद महिलों को मुहांसे हो ही जाते हैं. सभी के चेहरे में मुहांसे होने के अलग-अलग कारण होते हैं. किशोरों को मुहांसे तनाव, बदलते हार्मोन्स,कि वजह से तो वयस्कों में पर्यावरण, पीरियड, गर्भनिरोधक गोलियां लेने की वजह से भी होते हैं. इस आर्टिकल हम विस्तार से जानेंगे कि मुहांसे क्यों होते है इससे छुटकारा कैसे मिल सकता है.
क्यों होते हैं मुहांसे
मुख्य रूप से त्वचा की तीन परतें होती है- एपिडर्मिस, डर्मिस और हाइपोडर्मिस।ये सबही रटें शरीर के नाजुक अंदरूनी हिस्सों को बाहरी धूल-कण, यूवी किरणों से बचती हैं. वे सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में विटामीन-डी का उत्पादन करने में भी मदद करती हैं. चेहरे के जिस हिस्से में वसा की मौजूदगी होती है, वहां मुहांसे निकालते हैं. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि धूल और गंदगी हमारे चेहरे पर जाम जाती है, जिसके बाद चेहरे से ज असिन और तिल निकलता है. वो मिलकर चेहरे के रोम छिद्रों को बंद कर देती हैं जिसके बाद मुहांसे निकाल आते है.
कैसे पाएं मुहांसों से छुटकारा
चेहरे पर निकले हुए मुहासों से छुटकारा पाने का सबसे सरल उपाय है धरेल नुस्खे, क्योंकि घरेलू नुस्खे कभी भी चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचता है.
- घर के बने हुए हेल्दी खाना हमारे त्वचा को साफ रखने में काफी मदद करता है. ये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखता है जिसके कारण चेहरे पर तेल काम जमा होता है और मुहांसे नहीं निकलते हैं.
- काली मिर्च को अगर पीस कर गुलाब जल के साथ मुहांसे वाली जगह पर लगाएंगे तो उससे एक दो दिन में मुहांसा गायब हो जाएगा. इसके साथ ही वो दुबारा चेहरे कि उस हिस्से में मुंहासा नहीं आने देता है.
- रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करके सोना चाहिए, क्योंकि त्वचा के रोम छिद्र जीतने ज्यादा खुले रहेंगे. त्वचा उतनी ज्यादा हेल्दी रहेगी.
- कहीं भी बाहर से आने के बाद सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करके एक साफ कपड़े से पोंछना चाहिए. ताकि बाहर की जितनी भी गंदगी चेहरे में जमी हो वो सब निकाल जाए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.