EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आप भी हैं नींद के शौकीन, तो जरूर करें इस जगह की सैर, कहा जाता है Sleeping State of India



Sleeping State of India: भारत में एक ऐसा राज्य भी है. जहां उसे sleeping state of india के नाम से जाना जाता है. ये नाम सुनने के बाद मन में ये सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर ये नाम क्यों? कैसे पड़ा इस राज्य का नाम sleeping state of india. तो आज इस आर्टिकल में इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे आपको.

Sleeping State of India: क्या आप भी नींद के प्रेमी हैं, जिन्हें किसी भी काम से ज्यादा नींद प्यारी है. तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं. भारत में एक ऐसा राज्य भी है. जहां उसे sleeping state of india के नाम से जाना जाता है. ये नाम सुनने के बाद मन में ये सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर ये नाम क्यों? कैसे पड़ा इस राज्य का नाम sleeping state of India. तो आज इस आर्टिकल में इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे आपको.

किसे कहा जाता है sleeping state of India ?

जी हां भारत का एक ऐसा राज्य है जिसे sleeping state of India कहा जाता है. इस राज्य का साल नाम है ‘हिमाचल प्रदेश’. दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी बात हम भारत की करते हैं तो यहां का हर राज्य हमें हसंता और भाग- दौड़ से भरा नजर आता है. इसके बीच एक राज्य जो सोता हुआ कहा जा रहा है? यह किसी के मन में भी ये सवाल खड़े कर सकता है. असल में, यह नाम इस राज्य को मजाक में नहीं बल्कि यहां की लाइफस्टाइल, रूटीन और सुकून को देख कर दिया गया है. यहां के लोग बहुत जल्दी दिन की शुरुआत करते है और सूरज के गायब होते ही अपने घरों में वापस लौट आते हैं. सभी बाजार बंद, सड़के वीरान और माहौल सुकून भरा होता है. यहां कई सारे जगह है, जिसका दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस जगह में एक अलग सी शांति मिलती है जैसे मानो यहां कोई रहता ही नहीं है. खाली पड़े हरे मैदान, झील और सुंदरता का ऐसा मेल जो इस जगह को और भी खूबसूरत बनाता है. यहां कि जिंदगी बाकी के शहरों से काफी अलग है इसलिए इसे sleeping state of India के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Travel Tips: ट्रेवल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी शारीरिक समस्याएं

किन-किन जगहों को करें एक्सप्लोर

आगर आप इन छुट्टियों में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों को एकपलोर करना गलती से भी न भूलें. ये ऐसी जगह है जहां पर आपको एडवेंचर, शांति, धार्मिक आस्था, खूबसूरत नजारे सब देखने को मिलेंगे. आप बेहद आर्म से इन सभी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. जैसे कसौली, स्पीति वैली, किन्नौर, चंबा, शमिला, धर्मशाला या मनाली.

यह भी पढ़ें: Travel Tips: घूमने के लिए बजट है कम तो इन 5 स्‍मार्ट टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा मजा खराब

किस मौसम में करें जाने का प्लान

हिमाचल प्रदेश तो चारों मौसम में अपने अलग-अलग रंग के लिए लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है, लेकिन ये आपको सोचना है कि आप वहां किस चीज कि तलाश में गए हैं. अगर आप वहां बर्फ देखने के लिए जाना चाहते है तो ठंड के मौसम में जाएं. हरियाली देखना पसंद है तो गर्मी का मौसम आपके जानें के लिए बेस्ट है और अगर एडवेंचर के लिए जाना है तो फिर मानसून या कोई भी मौसम में आप वहां जा सकते हैं.