EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वेडिंग लुक को और भी रिच और क्लासी बनाएं स्टाइल करें डिजाइनर पोटली बैग


Designer Potli Bag: आज के फैशन ट्रेंड में पोटली बैग्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. पारंपरिक परिधान हो या मॉडर्न ड्रेस, एक सुंदर पोटली बैग आपके लुक को चार चांद लगा सकता है. खासतौर पर शादी, तीज, करवा चौथ या फेस्टिवल सीजन में पोटली बैग्स महिलाओं की पहली पसंद बन चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे अलग-अलग तरह के डिजाइनर पोटली बैग्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी ड्रेस के अनुसार चुन सकती हैं.

1. एम्ब्रॉयडरी पोटली बैग | Embroidered Potli Bag | Designer Potli Bag

Designer potli bag

अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक में रॉयल टच चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडर्ड पोटली बैग बेस्ट ऑप्शन है. इन बैग्स पर सुंदर कढ़ाई, जरदोजी वर्क और बीड्स का शानदार काम होता है. एम्ब्रॉयडर्ड पोटली बैग को आप साड़ी, लहंगे या अनारकली सूट के साथ मैच कर सकती हैं. यह बैग आपके ओवरऑल लुक को और भी रिच और क्लासी बना देता है.

2. डिजाइनर पोटली बैग | Designer Potli Bag

डिज़ाइनर पोटली बैग्स खासतौर पर उन महिलाओं के लिए होते हैं, जो यूनिक और स्टाइलिश चीजों की शौकीन होती हैं. ये बैग्स अलग-अलग फैब्रिक, कटवर्क, स्टोन वर्क, गोटा पट्टी और ट्रेंडी एलीमेंट्स से तैयार किए जाते हैं. डिज़ाइनर पोटली बैग्स को आप शादी, रिसेप्शन या पार्टी में कैरी कर सकती हैं. ये छोटे दिखने वाले बैग्स न सिर्फ आपके स्टाइल को बढ़ाते हैं बल्कि इनमें आपका मोबाइल, लिपस्टिक और छोटी-छोटी चीजें आराम से आ जाती हैं.

Potli Bag 2
2. डिजाइनर पोटली बैग | designer potli bag

3. वेडिंग पोटली बैग | Wedding Potli Bag

शादी के अवसर के लिए खासतौर पर वेडिंग पोटली बैग्स बनाए जाते हैं. इनमें हैवी एम्ब्रॉयडरी, मोती, कुंदन और सिक्विन वर्क देखने को मिलता है. दुल्हनें आमतौर पर अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ मैचिंग वेडिंग पोटली बैग कैरी करती हैं. गोल्डन, रेड, पिंक और मरून कलर के वेडिंग पोटली बैग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं.

Potli Bag 3
Wedding potli bag

4. वेलवेट पोटली बैग | Velvet Potli Bag

वेलवेट फैब्रिक से बने पोटली बैग्स बेहद शाही और एलिगेंट लुक देते हैं. सर्दियों की शादियों या नाइट फंक्शन के लिए वेलवेट पोटली बैग्स परफेक्ट चॉइस हैं. इन बैग्स पर जरदोजी, कढ़ाई या बीड्स का खूबसूरत काम किया जाता है. गहरे रंगों जैसे नेवी ब्लू, मरून, ग्रीन वेलवेट पोटली बैग्स बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं.

Potli Bag 4
Wedding potli bag

5. मिरर वर्क पोटली बैग | Mirror Work Potli Bag

अगर आप अपने लुक में थोड़ी चंचलता और ट्रेडिशनल टच जोड़ना चाहती हैं, तो मिरर वर्क पोटली बैग जरूर चुनें. गुजरात और राजस्थान के मिरर वर्क डिजाइन आजकल हर जगह छाए हुए हैं. हल्दी, मेहंदी या फंक्शन में मिरर वर्क पोटली बैग कैरी करना स्टाइलिश भी लगेगा और फंक्शन की थीम के साथ भी मैच करेगा.

Potli Bag 5
Wedding potli bag

6. बीडेड पोटली बैग | Beaded Potli Bag

बीड्स वर्क वाले पोटली बैग्स भी आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं. छोटे-छोटे रंगीन मोतियों से बनाए गए डिजाइन बेहद खूबसूरत लगते हैं. बीडेड पोटली बैग्स को आप पार्टी या म्यूजिक नाइट में स्टाइल कर सकती हैं. ये हल्के भी होते हैं और बहुत ग्रेसफुल भी दिखते हैं.

Potli Bag 6
Designer potli bag: वेडिंग लुक को और भी रिच और क्लासी बनाएं स्टाइल करें डिजाइनर पोटली बैग 8

7. सिल्क पोटली बैग | Silk Potli Bag

सिल्क फैब्रिक से बने पोटली बैग्स हमेशा क्लासिक माने जाते हैं. खासकर बनारसी सिल्क, कांजीवरम सिल्क या रॉ सिल्क के पोटली बैग्स बहुत रिच अपीयरेंस देते हैं. इन्हें आप साड़ियों, सूट्स या लहंगों के साथ मैच कर सकती हैं. सिल्क पोटली बैग्स पर अक्सर गोटा पट्टी वर्क या हैंड एम्ब्रॉयडरी देखने को मिलती है, जो इन्हें और भी शानदार बनाती है.

Image 123
Silk potli bag

Also Read: Classy Potli Bag Look For Wedding Season: शादी के सीजन में चुनें डिजाइनर पोटली बैग, लुक को बनाएं आकर्षक

Also Read: Alia Bhatt Inspired Saree Look: आलिया भट्ट की तरह आप भी ट्राई करें यह साड़ी लुक

Also Read: Aditi Rao Hydari Kundan Earring Style for Wedding: अपनाएं अदिति राव हैदरी के कुंदन इयररिंग्स स्टाइल, बनें खूबसूरती की मिसाल