Summer Nail Art Design: गर्मियों का मौसम आ चुका है और यह वक्त है अपने लुक में ताजगी और मस्ती जोड़ने का. जब बात स्टाइल की हो, तो नेल आर्ट को कैसे भूल सकते हैं? इस समर सीज़न में आप अपने नेल्स को फलों के खूबसूरत डिजाइनों से सजा सकती हैं. चाहे बात हो रसदार स्ट्रॉबेरी की या ठंडी वाटरमेलन की, हर फल से प्रेरित नेल आर्ट आपके समर लुक को एक नया ट्विस्ट देगा. ये कुछ शानदार समर नेल आर्ट डिजाइन्स है, जिन्हें आप आसानी से घर पर भी ट्राई कर सकती हैं.
1. Summer Nail Art Design | Pineapple Nail Art Design: पाइनएप्पल नेल आर्ट डिजाइन
गर्मियों का राजा पाइनएप्पल न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसके पीले और हरे रंग का कॉम्बिनेशन नेल आर्ट में भी खूब जचता है. व्हाइट बेस पर छोटा सा पाइनएप्पल बनाएं या फिर पूरे नेल पर पाइनएप्पल प्रिंट्स का मजा लें.
2. Pink Strawberry Nail Art Design: पिंक स्ट्रॉबेरी नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप कुछ प्यारा और लड़कियों वाला नेल आर्ट चाहती हैं, तो पिंक स्ट्रॉबेरी डिजाइन परफेक्ट रहेगा. हल्के पिंक बेस पर छोटी-छोटी स्ट्रॉबेरी बनाएं और ग्रीन लीफ्स से फिनिशिंग दें.
3. Red Strawberry Nail Art Design: रेड स्ट्रॉबेरी नेल आर्ट डिजाइन

गहरी लाल स्ट्रॉबेरी डिजाइन गर्मियों के लिए एक बोल्ड और ब्राइट चॉइस है. नेल्स पर रिच रेड कलर का इस्तेमाल कर आकर्षक स्ट्रॉबेरी आर्ट बनाएं.
4. Kiwi Nail Art Design: कीवी नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो ग्रीन कीवी नेल आर्ट एक बेहतरीन ऑप्शन है. हरे रंग के बेस पर सफेद और काले डॉट्स के साथ कीवी का लुक तैयार करें.
5. Banana Nail Art Design: बनाना नेल आर्ट डिजाइन

फन और क्यूट लुक के लिए बनाना नेल आर्ट चुनें. यलो बेस पर छोटे-छोटे केले का डिजाइन नेल्स को फ्रेश और वाइब्रेंट लुक देगा.
Also Read: Trendy Summer Outfits for College Girls: गर्मियों में कॉलेज में लगना है सबसे स्टाइलिश? ये 6 वन पीस ड्रेस करें ट्राई
6. Orange Nail Art Design: ऑरेंज नेल आर्ट डिजाइन

ऑरेंज फल की तरह ही इसका नेल आर्ट डिजाइन भी चटकदार और एनर्जेटिक होता है. ऑरेंज शेड पर हल्के व्हाइट डिटेलिंग से ऑरेंज स्लाइस बनाएं.
7. Green Leaf Nail Art Design: ग्रीन लीफ नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप सिंपल फिर भी स्टाइलिश डिजाइन चाहती हैं तो ग्रीन लीफ नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट है. हल्के बैकग्राउंड पर हरे पत्तों की सुंदर आकृति बनाएं.
Also Read: Latest Leheriya Saree for Summer Season: गर्मियों में दिखना है फैशनेबल तो ट्राई करें लहरिया साड़ियों के ये ट्रेंडी ऑप्शन
8. Muskmelon Nail Art Design: मस्कमेलन नेल आर्ट डिजाइन

हल्के पीले और हरे रंगों के कॉम्बिनेशन से आप मस्कमेलन से प्रेरित एक फ्रेश नेल आर्ट बना सकती हैं. यह डिजाइन गर्मियों की ठंडक का अहसास कराएगा.
9. Mango Nail Art Design: मैंगो नेल आर्ट डिजाइन

मैंगो सीजन में आम से इंस्पायर्ड नेल आर्ट जरूर ट्राई करें. यलो और ऑरेंज शेड्स के साथ छोटे मैंगो शेप्स बनाकर अपने नेल्स को ट्रॉपिकल लुक दें.
Also Read: Floral Anarkali Suit Designs: गर्मियों में भी बरकरार रहेगा आपका स्टाइल ट्राइ करें ये फ्लोरल अनारकली सूट
10. Grapes and Blueberry Nail Art Design: अंगूर और ब्लूबेरी नेल आर्ट डिजाइन

अगर आपको जूस फीलिंग चाहिए तो अंगूर और ब्लूबेरी नेल आर्ट को जरूर ट्राई करें. पर्पल और ब्लू शेड्स के साथ छोटे फ्रूट्स को नेल्स पर पेंट करें.
11. Watermelon Nail Art Design: वाटरमेलन नेल आर्ट डिजाइन

गर्मियों का सबसे हिट फ्रूट है वाटरमेलन और इसका नेल आर्ट डिजाइन भी उतना ही कूल है. रेड और ग्रीन बेस पर छोटे-छोटे ब्लैक सीड्स के साथ वाटरमेलन लुक तैयार करें.
गर्मियों में नेल आर्ट के जरिए आप अपने लुक में नयापन और ताजगी ला सकती हैं. ऊपर बताए गए ये समर नेल आर्ट डिजाइन्स न केवल आसान हैं बल्कि बेहद ट्रेंडी भी हैं.
Also Read: Pakistani Suit Designs for Wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट
Also Read: Nail Art Designs For Office Look: ऑफिस लुक के लिए आसान और खूबसूरत नेल आर्ट
Also Read: Latest Winter Nail Art Designs: सर्दियों के लिए ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन, अपनाएं ये लेटेस्ट स्टाइल
The post Summer Nail Art Design: गर्मियों में ट्राई करें ये कलरफुल और फ्रूटी नेल आर्ट आइडियाज appeared first on Prabhat Khabar.