Cucumber Noodle Recipe for Weight Loss in Hindi: जानें कैसे खीरे से बनाएं हेल्दी नूडल्स जो वजन घटाने में मदद करे, स्वाद भी जबरदस्त और रेसिपी आसान.
Cucumber Noodle Recipe for Weight Loss in Hindi: गर्मियों में कुछ हल्का और ठंडक देने वाला खाने का मन करता है, और ऐसे में खीरे नूडल्स रेसिपी (Cucumber Noodle Recipe) एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह रेसिपी न सिर्फ आपके वजन को कंट्रोल में रखती है बल्कि बॉडी को डिटॉक्स भी करती है. खीरे में भरपूर मात्रा में पानी, फाइबर और जरूरी मिनरल्स होते हैं जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं और वजन घटाने में मदद करते हैं.
अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, या हेल्दी डाइट अपनाना चाहते हैं तो Cucumber Noodle Salad आपके लिए एक सुपरहिट ऑप्शन हो सकता है.
Cucumber Noodle Recipe: कैसे बनाएं खीरे की हेल्दी नूडल्स
सामग्री:
- खीरे – 2 (बड़े आकार के, छिले हुए)
- गाजर – 1 (लंबी कटी हुई)
- शिमला मिर्च – 1 (बारीक स्लाइस में)
- नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
- ऑलिव ऑयल – 1 छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- हरा धनिया – गार्निश के लिए
- तिल – 1 छोटा चम्मच (ऐच्छिक)
Cucumber Noodle Recipe: विधि

- सबसे पहले खीरे को स्पाइरलाइजर या पीलर की मदद से नूडल्स के रूप में काट लें.
- गाजर और शिमला मिर्च को पतली लंबी स्ट्रिप्स में काट लें.
- अब एक बड़े बाउल में ये सारी सब्जियां डालें.
- ऊपर से ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, नमक और काली मिर्च मिलाएं.
- सब कुछ अच्छे से टॉस करें ताकि फ्लेवर सब जगह अच्छे से मिल जाए.
- ऊपर से हरा धनिया और तिल डालें.
- तुरंत सर्व करें.
एक्स्ट्रा टिप्स:
- आप इसमें पनीर या टोफू के क्यूब्स भी ऐड कर सकते हैं प्रोटीन के लिए.
- चाहें तो हल्की मूंगफली चटनी या ह्यूमस के साथ भी खा सकते हैं.
Cucumber Noodle Recipe के फायदे | Health Benefits of Cucumber Noodles

- वजन घटाने में सहायक – इसमें कैलोरी बहुत कम होती है और फाइबर अधिक, जिससे पेट देर तक भरा रहता है.
- हाइड्रेशन के लिए बेहतरीन – खीरे में लगभग 96% पानी होता है जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है.
- डिटॉक्स में मददगार – शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने में सहायता करता है.
- पाचन में सुधार – फाइबर की मात्रा ज्यादा होने से पाचन क्रिया बेहतर होती है.
- स्किन और हेयर हेल्थ के लिए फायदेमंद – खीरे में सिलिका और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं.
Also Read: White Sauce Pasta Recipe: इस तरह से बनाएं टेस्टी एंड क्रीमी व्हाइट सॉस पास्ता
Also Read: Restaurant Like Cheese Garlic Bread Recipe: इस रेसपी को फॉलो करके आप बना सकती है एकदम रेस्टरों जैसी चीज गार्लिक ब्रेड
Also Read:Grilled Cheesy Broccoli Sandwich: बच्चों और बड़ों का मनपसंद स्नैक चीजी ग्रिल्ड ब्रोकली सैंडविच
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.