ट्रेंड के साथ अपने कम्फर्ट का भी ध्यान रखना पड़ता है. किसी भी आउटफिट को स्टाइल करते हैं तो उसमें ये ध्यान रखना होता है कि फुटवियर भी अच्छा पहने. इसके लिए आप ट्रेंडी हिल्स ट्राई कर सकती हैं. जिससे अप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.
Trendy Bridal Heels: जब भी कहीं जानें कि बात होती है तो लड़कियां बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाती हैं. अभी शादियों का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में जरूरी है कि अपने पैरों का भी उतना है ख्याल रखे जितना कि अपने बाकी चीजों का रखते हैं. ट्रेंड के साथ अपने कम्फर्ट का भी ध्यान रखना पड़ता है. किसी भी आउटफिट को स्टाइल करते हैं तो उसमें ये ध्यान रखना होता है कि फुटवियर भी अच्छा पहने. इसके लिए आप ट्रेंडी हिल्स ट्राई कर सकती हैं. जिससे अप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. आइए आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ट्रेंडिंग हील्स के बारे में बताएंगे जो खूबसूरत के साथ कम्फर्टेबल भी हैं.
शिमर वर्क हिल
अगर आप इस शादी सीजन में कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो साड़ी हो या सूट दोनों के साथ आप शिमर वर्क हील्स स्टाइल कर सकती हैं. इन हील्स में साइड पार्ट में वर्क किया होता है. इसके बेस में बस एक रंग होता है. इससे आपके पैर की खूबसूरती भी बढ़ेगी. अगर आपकी शादी होने वाली है, तो आप इस हील को लेकर अपने पूरे ब्रीडल लुक को पूरा कर सकती हैं.
स्टोन वर्क हील्स
आपकी शादी होने वाली है या फिर आप एक नई दुल्हन हैं, तो आप स्टोन वर्क की हील्स को अपने वॉर्डरोब में ऐड कर सकती हैं. इस हील में सामने कि तरफ स्टोन से वर्क होता है. ये पहनने में भी काफी आरामदायक होती है. इस हील को आप साड़ी, सूट या लहंगा किसी के साथ भी ट्राईकर सकते हैं.

हेवी वर्क हील्स
अभी अगर आपको किसी शादी में या पार्टी में जाना है तो आप हेवी वर्क की हील्स को ट्राईकर सकती हैं. ये दिखने में जितनी ज्यादा आकर्षित होती हैं उतनी ही ज्यादा आरामदायक भी है. इस हील में पैर कि उंगलियों के पास डिजाइन में काम किया गया है. इसके अलावा एड़ियों के पास हल्के स्टोन के साथ वर्क होता है जो कि पूरे पैर कि खूबसूरती को बढ़ा देता है.

ब्राइडल शूज
दुल्हन सुंदर दिखने के साथ-साथ कम्फर्ट भी रहना चाहती हैं. इसलिए आज कल की दुल्हन हील्स के साथ शूज भी रखती हैं. इसके लिए वे फैशनबल शूज का इस्तेमाल करती हैं जो कि दिखने में खूबसूरत और पहनने में आरामदायक होती हैं. इन जूतों की एक अच्छी बात ये भी है कि आप इसे शादी के बाद भी इस्तेमाल कर सकते है.
