EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गर्मियों में बना रहे हैं रांची घूमने का प्लान, तो ये जगह दिलाएगी आपको मनाली और शिमला का एहसास



Tourist Places in Ranchi: झारखंड में ऐसे तो घूमने की कई सारी जगह है, जो कि गर्मियों के दिनों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करती हैं. यहां का मौसम कब बदल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि यह एक हिल स्टेशन है.

अगर इस गर्मी में अपने परिवार के साथ रांची घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको चिंता बिल्कुल नहीं करनी पड़ेगी कि अपनी छुट्टियां कहां बिताएं. दरअसल, झारखंड छोटानागपुर के पठार पर बसा हुआ है, जिस वजह से यहां वैसे भी कोई खास गर्मी नहीं पड़ती है. यहां का मौसम कब बदल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि यह एक हिल स्टेशन है. इस आर्टिकल में आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके मन को पूरे तरीके से मोह लेगी और गर्मियों में शिमला और मनाली का एहसास करवाएंगी. आइए आपको रांची के ऐसी जगहों से (Tourist Places in Ranchi) रूबरू करवाते हैं, जो कि रांची के महज 50 किमी. के दायरे में बसी हुई है. जहां आप दो-तीन रात रुककर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

मिनी लंदन है मैक्लुस्कीगंज (Tourist Places in Ranchi)

रांची से महज 60 किमी की दूरी पर मैक्लुस्कीगंज गाँव स्थित हैं. इसे मिनी लंदन के नाम से भी जाना जाता है.यहां पर 100 आलीशान बंगले और चर्च बने हुए हैं. जंगलों के बीच बने होने के कारण मैक्लुक्सीगंज में आपको गर्मी का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा. गर्मियों के दिनों में यहां घूमने आना बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि यह ठंडक का एहसास दिलाता है. इसके अलावा, इसके बगल से बह रही खूबसूरत दामोदर नदी और रन-बिरंगे पलाश के पेड़ आपको एक अलग जादुई दुनिया का एहसास दिलाएंगे. इस जगह की पूरी खूबसूरती को देखने के लिए आपको यहाँ दो से तीन दिन तक रुकना होगा. यहाँ पर्यटकों के ठरने के लिए एक से बढ़ कर एक रिसॉर्ट बनाए गए हैं. यहां आने के लिए आप कैब को शेयर में बुक कर सकते है, जिसके लिए आपको 50 से 100 रुपए खर्च करने होंगे.

पतरातू वेली (Tourist Places in Ranchi)

पतरातू वेली रांची से 35 किलोमीटर दूर है. यहाँ आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ बाइक या फिर कार से आ सकते है. यहां की खूबसूरत घुमावदार सड़के और वादियां आपको ऐसा महसूस कराएंगी जैसे आप शिमला में हैं. 1310 फीट ऊंचाई पर बसी ये वादी आपको गर्मियों के दिनों में ठंडक का एहसास कराएगी. इसके अलावा, शाम के समय नौका बिहार के साथ सनसेट का भी आनंद ले सकते है. इसके अलावा, आप यहाँ स्थित थर्मल पावर प्लांट का दीदार भी कर सकते है. यहां सैलानियों के ठहरने के लिए रिसॉर्ट की भी व्यवस्था की गई है, जो कि दिन के साथ आपकी शाम को भी काफी खूबसूरत और यादगार बना देगी.

रांची पुरुलिया हाईवे (Tourist Places in Ranchi)

रांची पुरुलिया हाईवे भी लोगों को काफी पसंद आने वाली जगहों में से एक है. यहां की सबसे खास बात यह है कि ये जगह जंगलों के बीच में से होकर गुजरती है. इस सड़क को जंगल के बीच से काटकर बनाया गया है. इस कारण लोग इस सफर का खूब आनंद लेते है. रांची से इस जगह की दूरी महज 45 किलोमीटर है.

यह भी पढ़ें- Weekend Destinations: गर्मी में वीकेंड पर कुछ अलग चाहिए? इन जगहों पर मिलेगा नेचर, सुकून और स्वाद