EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Benefits of Mulberries: हेल्थ और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद


Benefits of Mulberries: शहतूत (Mulberries) स्वाद में जितना लाजवाब होता है, सेहत और त्वचा के लिए उतना ही फायदेमंद भी है. गर्मियों में मिलने वाला ये फल न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर होता है, बल्कि इसका नियमित सेवन कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी बचा सकता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C, विटामिन K, आयरन, कैल्शियम और फाइबर मौजूद होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग रखते हैं.

Health Benefits of Mulberries | शहतूत खाने के हेल्थ बेनिफिट्स

Health benefits of mulberries

1. इम्यून सिस्टम को करें बूस्ट
शहतूत में विटामिन C की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. यह सर्दी, खांसी और मौसमी बीमारियों से लड़ने में सहायक है.

2. डाइजेशन को बेहतर बनाता है- शहतूत
शहतूत में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. यह कब्ज की समस्या को दूर करता है और पेट को साफ रखता है.

Valentine Skin Tips
Health benefits of mulberries

3. हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है – शहतूत
शहतूत में एंटीऑक्सिडेंट्स और रेस्वेराट्रॉल जैसे तत्व होते हैं जो हार्ट को हेल्दी रखते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखते हैं और ब्लड प्रेशर को भी सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं.

4. खून की कमी दूर करता है- शहतूत
शहतूत आयरन का अच्छा स्रोत होता है. यह शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है और एनीमिया से बचाव करता है.

5. डायबिटीज में करता है कंट्रोल- शहतूत
शहतूत का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें नैचुरल कंपाउंड्स होते हैं जो शुगर के मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं.

Also Read: Exercise for Good Mental Health: अपनी मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने के लिए करें ये 5 एक्सर्साइज

Benefits of Mulberries for Skin | शहतूत के स्किन बेनिफिट्स

Mulberries 1
Benefits of mulberries for skin

1. त्वचा में नेचुरल ग्लो लाता है– Mulberries में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स होते हैं जो त्वचा को डीपली पोषण देते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं.

2. ऐजिंग साइन को कम करता है– शहतूत में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं.

Mulberries 3
Benefits of mulberries for skin

3. डार्क स्पॉट्स और टैनिंग हटाता है– शहतूत का रस स्किन से डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को हटाने में कारगर है. यह स्किन को क्लीन और ब्राइट बनाता है.

4. एक्ने और पिंपल्स से राहत– शहतूत का एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है जिससे पिंपल्स और एक्ने में राहत मिलती है.

शहतूत न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि यह आपकी सेहत और सुंदरता के लिए भी एक सुपरफूड की तरह काम करता है. अगर आप हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो Mulberries को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

Also Read: 5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: शादी से पहले दुल्हन ध्यान दे इन 5 ब्यूटी टिप्स पर, चांद सा निखरेगा रंग

Also Read: Ice massage benefits: चेहरे पर रोज आइस मसाज करने से क्या होता है? जानें

Also Read: Vaseline Beauty Hacks: Vaseline के बेहतरीन इस्तेमाल लंबे आईलैशेज से लेकर स्मूथ स्किन तक ऐसे करें उपयोग

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.