World Art Day 2025 : वर्ल्ड आर्ट डे हमें रचनात्मकता को सराहने और उसे प्रोत्साहित करने का संदेश देता है, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ सवालों के जबाब.
World Art Day 2025 : वर्ल्ड आर्ट डे हर साल 15 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य कला और कलाकारों के योगदान को सम्मान देना है. यह दिन महान कलाकार लियोनार्डो दा विंची के जन्मदिन के रूप में चुना गया है. कला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज, संस्कृति और भावनाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है. वर्ल्ड आर्ट डे हमें रचनात्मकता को सराहने और उसे प्रोत्साहित करने का संदेश देता है, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ सवालों के जबाब :-
1. वर्ल्ड आर्ट डे क्यों मनाया जाता है और इसका उद्देश्य क्या है?
वर्ल्ड आर्ट डे का उद्देश्य कला के महत्व को समझाना और समाज में उसकी भूमिका को बढ़ावा देना है.यह दिन कलाकारों के योगदान को सम्मान देने और लोगों को रचनात्मकता की ओर प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है. कला मानसिक शांति, अभिव्यक्ति और सामाजिक जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है. इस दिन को मनाने से कला और कलाकारों की सराहना होती है.
2. वर्ल्ड आर्ट डे कब मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है?
वर्ल्ड आर्ट डे हर साल 15 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन महान कलाकार लियोनार्डो दा विंची के जन्मदिन पर मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2012 में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट ने की थी. इस दिन का उद्देश्य कला के प्रति लोगों की रुचि और जागरूकता बढ़ाना है.
3. वर्ल्ड आर्ट डे 2025 का थीम क्या है?
वर्ल्ड आर्ट डे 2025 का संभावित थीम है आर्ट फॉर यूनिटी एंड हीलिंग . इसका उद्देश्य कला के माध्यम से एकता, शांति और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देना है. यह थीम दर्शाती है कि कला समाज को जोड़ने और भावनात्मक राहत देने का साधन बन सकती है. हर साल का थीम यूनिस्को या आर्ट संस्थानों द्वारा तय किया जाता है.
4. क्या वर्ल्ड आर्ट डे केवल पेंटिंग से जुड़ा है?
नहीं, यह दिन हर प्रकार की कला का उत्सव है.
संगीत, नृत्य, लेखन, थिएटर, मूर्तिकला और डिजिटल आर्ट भी इसमें शामिल हैं. कला किसी भी रूप में हो, वह भावनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति है. वर्ल्ड आर्ट डे सभी कलाकारों और उनके कला रूपों का सम्मान करता है.
5. वर्ल्ड आर्ट डे पर क्या आयोजन होते हैं?
इस दिन आर्ट एग्जीबिशन, वर्कशॉप्स और लाइव परफॉर्मेंस आयोजित किए जाते हैं.
स्कूल, कॉलेज और गैलरीज में रचनात्मक गतिविधिया होती है. कई कलाकार सोशल मीडिया पर अपनी कला साझा करते हैं. यह दिन कला के प्रति प्यार और जुनून को दर्शाने का अवसर होता है.
यह भी पढ़ें : Gym Diet Plan : जिम जाने के साथ-साथ फॉलो करें इस डाइट को
यह भी पढ़ें : Groom Skincare Tips : पाएं फेशियल जैसा चमकता निखार, फॉलो कर लें ये 5 टिप्स
यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : ऐसी शिक्षा किस काम की जो आपसे आपकी सरलता छीन ले- जया किशोरी के विचार