Coffee for Glowing Skin: अगर आप भी चमकदार और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं तो कॉफी से बने इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी का इस्तेमाल आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है. इन फेस पैक को घर पर आसानी से कम चीजों से तैयार कर सकते हैं.
Coffee for Glowing Skin: स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए थोड़ी सी मेहनत लगती है. हर कोई हेल्दी स्किन पाने की इच्छा रखता है और इसे पाने के लिए कई उपायों का सहारा भी लेता है. कई बार तो घर में मौजूद चीजें भी हमें मनचाहा ग्लो देने में कारगर साबित होते हैं. कॉफी भी एक ऐसी ही चीज है जो स्किन के लिए फायदेमंद है. लोगों की सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी के साथ होती है और ये स्किन को भी चमकदार बनाता है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ कॉफी से बने फेस मास्क और उनके इस्तेमाल के बारे में.
गर्मियों से हुए कालेपन को हटाने के लिए फेस पैक
गर्मियों में धूप के कारण त्वचा काली पड़ जाती है. इसके कारण स्किन डल नजर आने लगती है. इस समस्या को दूर करने के लिए आप कॉफी और नींबू का फेस मास्क यूज कर सकते हैं. आप एक चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर में नींबू के रस से एक पेस्ट बनाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के बाद धो लें. इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन से टैन कम हो जाएगा.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Feet Tan Removal Tips: सन टैनिंग से पैर हो गए हैं काले, बिना पार्लर जाए घर पर हटाएं पैरों से जिद्दी कालापन
डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए फेस पैक
स्किन केयर नहीं करने के कारण चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जम जाती हैं. ये चेहरे के नेचुरल निखार को कम कर देती हैं. इसे हटाने के लिए आपको स्किन को एक्सफोलिएट करने की जरुरत है. इसके लिए आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आप कॉफी और चीनी एक चम्मच पाउडर किया हुआ और थोड़ा सा नारियल तेल मिला कर एक पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर अप्लाई करें और हाथ से मसाज करें. अब 3-4 मिनट के बाद धो लें
दाग धब्बों को दूर करने के लिए फेस पैक
दाग धब्बे से स्किन की रौनक कम हो जाती है. क्लियर स्किन पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल के सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप 1चम्मच बेसन में कॉफी और गुलाब जल को मिक्स कर दें. इसे अपने फेस पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें. ये स्किन को साफ करता है.
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: बेसन और हल्दी से आगे हैं ये बेहतरीन फेस पैक, लगाने से मिलेगा गोल्डन ग्लो
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.