EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शादी से एक हफ्ते पहले इस ड्रिंक को पीएं और पाएं नेचुरल ग्लो



Juice For Glowing Skin: शादी में चेहरे पर निखार लाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बावजूद चेहरे पर ग्लो और चमक नहीं आती. चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए त्वचा का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए त्वचा की देखभाल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ही खानपान का भी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आप शादी के कुछ दिन पहले हेल्दी और पौष्टिक चीजों का सेवन करके अपनी त्वचा की चमक को नेचुरली बढ़ा सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ड्रिंक लेकर आए हैं जिसे पीने से आपका चेहरा साफ होगा और ग्लो भी आएगा. इस ड्रिंक को आप शादी से एक हफ्ते पहले से नियमित रूप से ले सकती हैं और इसका फायदा पा सकती हैं.

सामग्री

  • खीरा – 1
  • कढ़ी पत्ता – 8
  • पुदीना पत्तियां – 6
  • आंवला – 1
  • काला नमक/ सेंधा नमक – 1 चुटकी
  • पानी – 1 गिलास
  • जीरा – 1/4 चम्मच

चमकती त्वचा के लिए खीरा-कढ़ी पत्ता जूस बनाने की विधि

सबसे पहले खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर खीरे के टुकड़े, कढ़ी पत्ते, पुदीने की पत्तियां, आंवला, पानी और जीरा को ब्लेंडर में डालकर चिकना होने तक ब्लेंड कर लें. जब यह चिकना पेस्ट हो जाए, तो इसे निकालकर छान लें और फिर इसमें नमक मिलाएं. आप इसे बिना छाने भी पी सकते हैं. 

फायदे

खीरा: खीरे का जूस विटामिन के, विटामिन सी, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, जिंक जैसे तत्वों से भरपूर होता है. यह स्किन को ताजगी और हाइड्रेट रखता है.

कढ़ी पत्ता: कढ़ी पत्ते में विटामिन ए और सी होते हैं, जो त्वचा के सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा विटामिन ई त्वचा को चमकदार बनाता है और मुंहासे रोकता है.

पुदीना: पुदीने में सैलिसिलिक एसिड, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को नेचुरल ग्लो देते हैं और मुंहासे कम करने में भी मददगार हैं.

आंवला: आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और चमकदार बनाता है.

ये भी पढ़ें: Haldi Ubtan: हल्दी फंक्शन के लिए बनाएं ये उबटन, चेहरे पर आएगा जबरदस्त ग्लो

ये भी पढ़ें: Home Remedies For Acne: गर्मी में चेहरे पर हो रहे छोटे छोटे दाने तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दूर होगी समस्या

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.