EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चेहरे पर रेजर इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों से बचें वरना हो सकती है स्किन डैमेज


How to Use Facial Razor Correctly:1. चेहरे पर रेजर इस्तेमाल करते समय की गई छोटी-छोटी गलतियां स्किन को बड़ा नुकसान पहुचा सकती हैं. जानिए इन 5 कॉमन मिस्टेक्स के बारे में और कैसे करें इनसे बचाव.

How to Use Facial Razor Correctly:  चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आजकल महिलाएं भी फेस रेजर का इस्तेमाल करने लगी हैं. यह तरीका न सिर्फ आसान है, बल्कि पेनलेस और सुविधाजनक भी है. लेकिन रेजर का गलत इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. यदि आप भी रेजर से शेविंग करती हैं, तो आपको इन 5 कॉमन मिस्टेक्स से जरूर बचना चाहिए, ताकि स्किन स्मूद और ग्लोइंग बनी रहे.

How to use facial razor correctly: चेहरे पर रेजर इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों से बचें वरना हो सकती है स्किन डैमेज

1. धैर्य रखें, जल्दी न करें

शेविंग एक प्रोसेस है जिसे समय और ध्यान की जरूरत होती है. जल्दीबाज़ी में किया गया शेव आपकी त्वचा को कट या रैशेज दे सकता है. इसलिए फेस शेविंग करते समय हमेशा शांत रहें और एक-एक हिस्से को ध्यान से शेव करें. तेज़ी दिखाने के चक्कर में स्किन को नुकसान न पहुंचाएं.

2. मॉइस्चराइजर या सीरम जरूर लगाएं, रेजर को 45 डिग्री एंगल पर रखें

शेविंग से पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करें और हल्का मॉइस्चराइज़र या सीरम लगाएं. इससे रेजर स्किन पर स्मूदली ग्लाइड करेगा. रेजर को 45 डिग्री एंगल पर रखें ताकि बाल अच्छी तरह हटें और स्किन कटने से बचे. ड्राय स्किन पर रेजर चलाना खतरनाक हो सकता है.

3. ऐक्टिव पिंपल्स या एक्ने वाले एरिया से बचें

अगर आपके चेहरे पर कहीं एक्टिव एक्ने या पिंपल हैं तो उस एरिया पर रेजर चलाने से बचें. इससे एक्ने और ज्यादा बढ़ सकते हैं और स्किन पर दाग भी पड़ सकते हैं. पहले उस जगह को ठीक होने दें और फिर शेविंग करें.

4. शेविंग के तुरंत बाद मेकअप न करें

शेविंग के बाद स्किन थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है. ऐसे में तुरंत फाउंडेशन, कंसीलर या हेवी मेकअप प्रोडक्ट्स लगाना स्किन को इरिटेट कर सकता है और पोर्स को ब्लॉक कर सकता है. इससे पिंपल्स और रेडनेस की समस्या हो सकती है. शेविंग के बाद कम से कम 4-6 घंटे तक मेकअप करने से बचें.

5. ऊपर से नीचे की दिशा में शेव करें

चेहरे पर रेजर हमेशा ऊपर से नीचे की ओर (हैयर ग्रोथ की दिशा में) चलाना चाहिए. उल्टी दिशा में शेविंग करने से स्किन में जलन, रैश और इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है. बालों की नैचुरल ग्रोथ के अनुसार शेव करना ही स्किन के लिए सेफ रहता है.

चेहरे पर रेजर का सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इन 5 गलतियों से बचकर आप अपनी स्किन को सुरक्षित रख सकती हैं और शेविंग का पूरा फायदा ले सकती हैं. यदि आप पहली बार रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Also Read: 5 Best oil for Facial Massage: चेहरे की मसाज के लिए कौन सा तेल है बेस्ट- जानें 5 फायदेमंद तेल और उनके लाभ

Also Read: Facial Razor Benefits for Smooth Skin: त्वचा को बनाता है स्मूथ और ग्लोइंग- जानें चेहरे पर फेशियल रेजर उपयोग करने के फायदे