Gold Chain Design: गोल्ड चैन का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है.ऐसे में अगर आपका बजट कम हैं तो हम आपके लिये लाये है 10 ग्राम में गोल्ड चैन के लेटेस्ड डिजाइन.
Gold Chain Design: आजकल सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है.जिससे आम लोगों के लिए भारी सोने के गहने खरीदना मुश्किल हो गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सोने की चेन पहनने का सपना छोड़ दें. अब आप केवल 10 ग्राम सोने में भी ऐसे आकर्षक डिजाइन बनवा सकते हैं जिनकी हर कोई तारीफ करेगा.
खोखली चेन ये चेन अंदर से खोखली होती हैं जिससे सोने की मात्रा कम लगती है लेकिन दिखने में भारी लगती हैं.

जालीदार पैटर्न सोने की मात्रा को कम करते हैं.लेकिन चेन को एक जटिल और शानदार रूप देते हैं.यह आपके बजट में आ जाएगा.

पतले लिंक वाली चेनें हल्की होती हैं लेकिन एक नाजुक और सुरुचिपूर्ण रूप प्रदान करती हैं.यह चैन 5 से 7 ग्राम में आसानी से बन जाएगा.

फूलों के डिजाइन वाली चेनें महिलाओं के लिए बहुत ही आकर्षक होती हैं.जैसे सोने का दाम बढ़ा हुआ है आप इसे हल्के डिजाइन में तैयार कर सकती हैं और यह देखने में आकर्षक लगता है.

यदि आप सादगी पसंद करते हैं तो आप हल्के और न्यूनतम डिजाइन वाले गोल्ड चेन का चुनाव कर सकते हैं जो किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है.

एंटीक डिजाइन के गोल्ड चेन में सोने का हल्का रंग और बारीक नक्काशी होती है जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद