EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब नहीं सताएगा स्किन ऑइली होने का डर, घर पर बने फेस मास्क दिलाएंगे आपको राहत



Beauty Tips: जब हमारी स्किन ऑइली होती है तो ऐसे में हमें उसका ख्याल ज्यादा बेहतर तरीके से रखना पड़ता है. जब तुलना की जाए नॉर्मल स्किन टाइप से या फिर ड्राई स्किन टाइप से तो ऑइली स्किन का ख्याल रखने का तरीका काफी ज्यादा अलग हो जाता है. जब हमारी स्किन ऑइली होती है तो ऐसे में यह ग्रीसी लगने की वजह से डल या फिर बेजान लगने लगती है. ऐसे में अगर आपकी स्किन भी ऑइली है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे घर पर बने फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप ऑइली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए घर पर बने इन फेस मास्क के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है. यह एक सुरक्षित और नेचुरल तरीका है चेहरे की रंगत सुधारने का. अगर आपकी स्किन ऑइली है तो ऐसे में मुल्तानी मिट्टी से बेहतर आपकी स्किन के लिए और कुछ हो ही नहीं सकता है. इस फेस मास्क को घर पर ही तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. सबसे पहले आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल को लेकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लेना है और इसके सूखने का इंतजार करना है. जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो अब आपको अपने चेहरे को धो लेना है. यह मास्क आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल को सोंख लेता है. केवल यहीं नहीं, यह आपकी स्किन से धूल और प्रदुषण के कणों को भी साफ करने में मदद करता है.

Also Read: Winter Skincare Tips: सर्दियों में भी सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेगी आपकी त्वचा, इन खास बातों का रखें ख्याल

Also Read: Beauty Tips: भूलकर भी न करें इस तरह के लिप बाम का इस्तेमाल, फायदे की जगह होगा नुकसान

एलोवेरा फेस मास्क

जब बात ऑइल को कंट्रोल करने की आती है तो ऐसे में एलोवेरा आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड होने के साथ ही नरिश्ड भी होती है. एलोवेरा फेस मास्क को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल के साथ खीरे को या फिर लैक्टिक एसिड को मिला लेना होगा. इस मास्क के रेगुलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा ऑइल फ्री बनी रहेगी.

चंदन फेस मास्क

अगर आप अपने चेहरे को ऑइल फ्री बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप चंदन फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी. इन चीजों से तैयार किया गया फेस मास्क ऑइली स्किन को कंट्रोल करने में काफी मददगार साबित होता है.

Also Read: Anti Ageing Tips: चेहरे पर कभी नहीं झलकेगी बुढ़ापे की निशानी, इन चीजों की डालें आदत