EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बरसात के मौसम में आपको स्टाइलिश बनाएंगे, ये फैशन टिप्स


Monsoon Fashion: मौसम में बदलाव के कारण, कपड़ों में भी बदलाव आसानी से देखा जा सकता है. वैसे तो यह बदलाव खुद को मौसम के अनुकूल ढालने के लिए किया जाता है, ताकि मौसम के दुष्प्रभावों से शरीर की रक्षा की जा सके, लेकिन इस बदलाव में खुद को स्टाइलिश बनाए रखना मुश्किल काम हो जाता है और अक्सर ये दिक्कत बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा देखी जा सकती है, क्योंकि बरसात के मौसम में जगह-जगह जमे पानी के कारण लोगों की यही कोशिश रहती है कि जितना हो सके उतने सिम्पल कपड़े ही पहनें. अगर आप भी बरसात के मौसम में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको ऐसे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपको इस मौसम में भी स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगे.

फुल स्लीव कपड़े

Credit-istock
Istockphoto 2129687932 612X612 1
Credit-istock

अगर आपको बरसात के मौसम में स्टाइलिश दिखना है, तो आपको फुल स्लीव के कपड़े पहनने चाहिए, ताकि आप बरसात के दौरान फैलने वाली ऐलर्जी से बचे रहें. फुल स्लीव के कपड़ों को आप अपने हिसाब से कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं.

Also read: Hairstyle for Long Hair: आपके लंबे बालों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये यूनिक हेयरस्टाइल

Also read: Monsoon Hair Care: शैम्पू के बाद भी चिपचिपे लगते हैं बाल? इन तरीकों से दूर होगी समस्या

जीन्स पहनने से बचें

Istockphoto 1347761630 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1294103843 612X612 1
Credit-istock

अगर आप बरसात के मौसम में कुछ ऐसा पहनना चाहते हैं, जो स्टाइलिश और आरामदायक दोनों हो तो आप जीन्स की जगह कॉटन पैंट या किसी और तरह के पैंट भी पहन सकते हैं. ये जीन्स की तुलना में ज्यादा आरामदायक होते हैं और गीले होने पर जल्दी सूख भी जाते हैं, जिस कारण ये बरसात में पहनने पर सुविधाजनक होते हैं.

फुटवेयर पर दें विशेष ध्यान

Istockphoto 944274962 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 585620416 612X612 1
Credit-istock

बरसात के मौसम में फुटवेयर का आरामदायक होना और मौसम के अनुकूल होना भी बहुत जरूरी होता है, लेकिन ऐसे फुटवेयर खोजना जो आरामदायक और स्टाइलिश दोनों हो, थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आप ट्रेंड को फॉलो करने वाले हैं, तो बरसात के मौसम में क्रॉक्स पहनना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Also read: Monsoon Skin Care: बरसात के मौसम में ऐलर्जी का कारण बनती हैं ये चीजें

Trending Video