EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tatkal Ticket Booking: कैसे बुक करें तत्काल ट्रेन टिकट, यहां जानिए आसान तरीका


Tatkal Ticket Booking

Tatkal Ticket Booking: अगर किसी व्यक्ति की अचानक कहीं जाने की योजना बने और उसे ट्रेन से सफर करना हो तो भारतीय रेल उसके लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देती है. आइए जानते हैं कैसे करें तत्काल टिकट बुक.

Tatkal Ticket Booking

कैसे करें तत्काल टिकट बुक

अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें. (अगर आईडी नहीं है तो पहले बना लें)

Tatkal Ticket Booking

इसके बाद अपना गंतव्य चुनें और अपनी यात्रा की तारीख भरें. (यह तारीख उसी दिन की होनी चाहिए, जिस दिन आप बुकिंग कर रहे हैं.)

Tatkal Ticket Booking

‘सबमिट’ पर क्लिक करें. फिर, कोटा विकल्प में ‘तत्काल’ चुनें. अपनी ट्रेन के लिए ‘अभी बुक करें’ पर क्लिक करें.

Tatkal Ticket Booking

पूछी गई सारी जानकारी भरें. जैसे- नाम, आयु, लिंग, सीट प्रिफरेंस. कैप्चा कोड भरें और टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करें. अब आपकी तात्काल टिकट बुक हो जाएगी.

Tatkal Ticket Booking

एक दिन पहले बुक करें टिकट

जैसे कि हम बता चुके हैं कि तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा आपको को यात्रा की तारीख से एक दिन पहले अपना टिकट बुक करने में सक्षम बनाती है.

Tatkal Ticket Booking

हालांकि इसके लिए आपको सामान्य टिकट की कीमत पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है , लेकिन यह कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती है.

Tatkal Ticket Booking

तत्काल बुकिंग स्लीपर, 3AC, 2ACऔर एक्जीक्यूटिव सहित सभी वर्गों के लिए होती है.

Tatkal Ticket Booking

आप IRCTC वेबसाइट, ICRTC रेल कनेक्ट ऐप या Paytm ऐप से अपने घर पर बैठकर भी आराम से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.