EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘ओमिक्रॉन’ संकट के बीच मिले कोरोना के 7,992 नए मरीज, 24 घंटे में 393 की मौत

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट के बीच बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 7 हजार 992 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 393 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 93 हजार 277 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 46 लाख 82 हजार 736 हो चुकी है. वहीं, अब तक 4 लाख 75 हजार 128 मरीज जान गंवा चुके हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 41 नए मामले आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, वहीं संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,41,610 हो गई है. इनमें 14.16 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,100 बनी हुई है. दिसंबर में अब तक दो मरीजों की मौत हुई है.

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,972 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,75,204 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 340 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 42,579 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मौत के नए मामलों में 309 ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. इनमें से 31 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 142 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,74,552 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,462 हो गयी. बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 188 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,58,101 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,989 हो गई है. आंध्र प्रदेश में नौ महीने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो हजार से कम हुई है.

नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,146 हो गयी. वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 699 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सात मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 30,275 हो गई है.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए, जिनमें ओमीक्रोन के सात मामले शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राज्य में ओमीक्रोन संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 17 हो गई है. राज्य में गुरुवार शाम से 12 और रोगियों की मौत हुई. विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रममण के मामलों की संख्या 66,42,372 जबकि मृतकों की तादाद 1,41,223 हो गई है. 64,90,936 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.