Amazon Prime New Series: अमेज़न प्राइम वीडियो पर लगेगी टीवीएफ की ‘पंचायत’, जीतू बनेंगे ग्राम सचिव
नई दिल्ली। Amazon Prime New Series: कोरोना वायरस से बचाव के लिए 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस बीच ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स एक के बाद एक नए शोज़ लेकर आ रहे हैं। ऐसे में अमेज़न प्राइम वीडियो भी द वायरल फीवर (TVF) के साथ मिलकर नई वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। टीवीएफ की वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ 3 अप्रैल को रिलीज़ होगी। जीतू कुमार स्टारर इस शो का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।
‘पंचायत’ के ट्रेलर में अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति की कहानी दिखाया गई है। इस शहरी युवा की नौकरी फुलेरा गांव में ग्राम सचिव के पद पर लगती है। 20 हजार रुपये मासिक सैलरी है। वह गांव नहीं जाना चाहता है। लेकिन अपने दोस्त की सलाह पर इस नौकरी को ज्वॉइन कर लेता है। गांव में उसके सामने कई समस्याएं हैं। वह भूत-प्रेत के अलावा और कई ऐसे पहलुओं से पहली बार रूबरू होता है, जो उसे परेशान करती हैं।
अभिषेक को नौकरी बदलने के लिए कैट की तैयारी करनी हैं। वह गांव में ही इसकी तैयारी शुरु करता है, लेकिन बिजली का आना-जाना भी एक समस्या है। इसके अलावा वह गांव के छोटे-मोटे झगड़ो में भी फंस जाता है। अब देखना है कि क्या वह इन सबका हल खोज़कर निकालता है?
स्टार कास्ट
वेब सीरीज़ की स्टार कास्ट काफी रोचक है। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के एक्टर जितेंद्र उर्फ टीवीएफ के कोटा फैक्टरी वाले जीतू भैया लीड रोल में हैं। वह अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, इसके अलावा ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की फीमेल एक्टर नीना गुप्ता भी इस सीरीज़ में अहम भूमिका निभा रही है। इन दोनों के इतर बिस्वापति सरकार और रघुवीर यादव जैसे एक्टर भी इस सीरीज़ में नज़र आएंगे।