EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus COVID 19: अक्षय कुमार के बाद वरुण धवन ने बढ़ाया हाथ, पीएम और सीएम फंड को दिए 55 लाख

नई दिल्ली,  कोरोना वायरस कोविड 19 से जंग में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का योदगान बढ़ने लगा है। पीएम केयर्स फंड में अक्षय कुमार के 25 करोड़ के महादान के बाद अब वरुण धवन ने भी सहयोग राशि प्रदान की है। वरुण ने 55 लाख रुपये की धनराशि पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान की है।

कोरोना वायरस कोविड 19 की आपदा ने पूरे देश को लॉकडाउन के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जिसे मदद की दरकार है। ऐसे लोगों की आर्थिक मदद के लिए पीएम केयर्स नाम से फंड की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। इस फंड में लोगों से अधिक से अधिक दान करने की गुज़ारिश की गयी है। इसी के तहत पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की रकम दान की। अब वरुण धवन ने भी 55 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। इसमें से 30 लाख पीएम केयर्स फंड को दिए हैं।

वरुण ने महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ़ फंड को 25 लाख दिए हैं। इसके अलावा भी वरुण सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और फॉलोअर्स से लगातार सेल्फ़ आइसोलेशन की अपील कर रही हैं।