Coronavirus के बीच ये फेमस एक्ट्रेस लगा रही है हॉस्पिटल के चक्कर, जानें क्या है माजरा
नई दिल्ली। Coronavirus Covid 19 Lockdown के बीच हर कोई बस यही दुआं कर रहा है कि वह स्वस्थ्य रहे। किसी को इस संकट की घड़ी में किसी भी वजह से अस्पताल के न जाना पड़े। इसी बी टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस लगातार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रही है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस’ फेमस पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ की विनर आंचल खुराना हैं। इस शो में आंचल और पारस के बीच केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। आइए जानते हैं आंचल इस वक्त हॉस्पिटल के चक्कर क्यों लगा रही हैं।
एक्ट्रेस आंचल खुराना ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत की है। आचंल ने बताया, ‘ शो जीतने के बाद मुझे इसे सेलिब्रेट करने का समय नहीं मिला क्योंकि मैं अस्पताल के चक्कर लगा रही थी। 19 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना हुई और यहां इलाज के लिए हॉस्पिटल गई। हॉस्पिटल के चक्कर लगाते समय मेरा डॉग साथ था। तभी अचानक जंगली कुत्तों ने अटैक कर दिया। जब मैं अपने डॉग को बचा रही थी तो उन्होंने मुझपर भी हमलाकिया। शुक्र है कि कुछ लोगों ने मेरी मदद की।’
इसकी इंटरव्यू में आंचल ने आगे कहा, ‘इसके बाद मैं तुरंत रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए हॉस्पिटल गई, लेकिन कोरोना वायरस के चलते रैबीज का इंजेक्शन वहां मौजूद नहीं था। मैं एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी। अंत में मैंने इंजेक्शन लगवाया और अब बेहतर महसूस कर रही हूं।’