Coronavirus की वजह से घर पर टाइमपास कर हैं टीवी एक्टर्स, कोई बना रहा मैगी, तो कोई कर रहा सफाई
नई दिल्ली। Coronavirus And Tv Actors: कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता जा रहा है। कोविड-19 (Covid-19) की वजह से कई राज्यों ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। टीवी और फ़िल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई है। टीवी सीरियल की शूटिंग पूरे महीने लगातार होती है। ऐसे में टीवी में काम करने वाले एक्टर भी घर पर बैठे टाइम पास कर रहे हैं। आइए जानते हैं, वे क्या कर रहे हैं…
टीवी कामर्शियल्स और फ़िल्मों में नज़र आने वाली करिश्मा तन्ना इस वक्त घर पर मैगी बना रही हैं। करिश्मा अपनी मां की मदद करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने मां के साथ किचन में काम करती नज़र आ रही हैं। वह वीडियो में कहती हैं कि मैं जानती हूं कि मैगी हेल्दी नहीं है। लेकिन मैं इसे हेल्दी बनाने की कोशिश कर रही हूं। मैं इसमें कई किस्म की सब्जी मिलाने जा रही हूं। यह एक किस्म का फन है।
कसौटी ज़िंदगी की जैसी डेली सोप में काम कर चुकी हिना ख़ान ने हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू किया है। वह भी इस वक्त घर पर समय बीता रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घर की सफाई कर रही हैं। वह फर्श साफ़ करती नज़र आ रही हैं।