EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोरोनोवायरस से पीड़ित कनिका कपूर पर लापरवाही बरतने के आरोप में दर्ज हुई तीन एफआईआर

नई दिल्लीl सिंगर कनिका कपूर पर कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक तीन FIR दर्ज कि जा चुकी हैंl

Covid-19 से संक्रमित गायिका कनिका कपूर अपने लापरवाह रवैये के कारण नेटिज़न्स के प्रकोप का सामना कर रही हैं, दूसरी ओर नई रिपोर्टों से पता चला है कि उनपर एक या दो नहीं बल्कि तीन FIR दर्ज कि गई हैl बेबी डॉल गाने कि सिंगर पर लापरवाही बरतने कि धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पहली प्राथमिकी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने दर्ज कराई है।

उन्होंने लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में धारा 188, 269 और 270 भारतीय दंड संहिता के अधिनियमके अंतर्गत FIR दर्ज कराई हैं। इसमें विधिवत आदेश की अवज्ञा,लापरवाही बरतने के लिए और किसी भी खतरनाक एवं घातक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की संभावना शामिल हैंl