EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus: आइसोलेशन में गए अमिताभ बच्चन, शेयर की हाथ पर लगी BMC की मुहर की तस्वीर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी इससे बचने के लिए अलग अलग तरीके खोज रहे हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी खुद को घर में पैक कर लिया है। इस लिस्ट में अब अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में लेने का फैसला किया है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने हाथ की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक स्टाम्प लगी है। इस स्टाम्प में सेल्फ आइसोलेशन यानी कोरंटाइन होने के बारे में लिखा गया है। यह स्टाम्प बीएमसी की ओर से उन लोगों पर लगाई जा रही है, जो कॉरेंटाइन में है।

अब अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक घर में ही पैक रहेंगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन 31 मार्च तक घर में ही रहेंगे। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी है और ध्यान रखने के लिए कहा है।

अमिताभ बच्चन के अलावा कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अभी घर में ही हैं और सेल्फ आइसोलेशन में जाकर लोगों के संपर्क में आने से बच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भजय गायक अनूप जलोटा को भी एक होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। दरअसल, अनूप जलोटा कुछ दिनों पहले लंदन से मुंबई लौटे थे और उम्र ज्यादा होने की वजह से उन्हें कुछ दिन के लिए मेडिकल केयर में रखा गया है।