EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IN Five Points: नीरज पांडेय के डेब्यू और केके मेनन की एक्टिंग की वजह से देख सकते हैं ‘स्पेशल ऑप्स’

नई दिल्ली। वेब सीरीज़ में थ्रिलर और एक्शन देखने वाले दर्शकों के लिए एक बेहतरीन कंटेंट तैयार है। हॉटस्टार की वेब सीरीज़  ‘स्पेशल ऑप्स’ 17 मार्च को स्ट्रीम होने वाली है। स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ के जरिए नीरज़ पांडेय बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज़ को लेकर पांच ऐसी वजह हैं, जिसे के लिए ऐसे देखा जा सकता है। आइए जानते हैं…

1. नीरज पांडे- ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ जैसी फ़िल्मे बना चुके नीरज़ पांडेय ‘स्पेशल ऑप्स’ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह यहां क्या कमाल करके दिखाते हैं। नीरज को ऐसी फ़िल्म का काफी अनुभव है।

2.केके मेनन- केके मेनन एक दमदार एक्टर हैं। ‘गुलाल’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फ़िल्मों में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग का परिचय दिया है। उनको स्क्रीन पर देखना काफी रिलेक्सिंग लगता है। केके मेनन इस वेब सीरीज़ को देखने की एक वजह हो सकते हैं। इसमें वह रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का ऑफ़िसर हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसमें के के मेनन की लुक और टाइम चेंज भी दिखाया गया है।

3. एक्शन- एक्शन सीरीज़ को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए भी इस सीरीज़ में काफी कुछ नज़र आ रहा है। सीरीज़ में कई ऐसे एक्शन सीन दिखाए गए हैं, जो इसे देखने के लिए रोमांचित कर रहे हैं। सीरीज़ की लोकशन भी काफी रियल लग रही है।

4. कहानी- वेब सीरीज़ की कहानी भी अच्छी लग रही है। इसमें एक रॉ ऑफ़िसर की कहानी दिखाई गई है। हिम्मत सिंह नाम का यह ऑफ़िसर साल 2001 भारतीय संसद में हुए आंतकवादी हमले की जांच कर रहा है। वह 19 साल एक आदमी के पीछे पड़ा है। सीरीज़ में 19 साल के बाद इस रॉ एजेंट की जांच की कहानी दिखाई गई है।

5. स्टार कास्ट- वेब सीरीज़ की स्टार कास्ट भी काफी अपीलिंग है। इसमें केके मेनन के अलावा शरद केलकर, विनय पाठक, दिव्या दत्ता और शय्यामी खेर जैसे एक्टर्स अहम किरदार में हैं। इसके साथ टीवी एक्टर करण टैक्कर अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।