इसलिए मीडिया से मुंह छुपा रही थीं ट्विंकल खन्ना, करने वाली हैं बड़ा खुलासा
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक पेपर से अपना चेहरा छुपाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ट्विंकल शायद किसी स्टूडियो से बाहर निकल रही हैं लैकिन जैसे वो पैपराज़ी को बाहर खड़ा देखती हैं तो पेपर से अपना चेहरा छुपा लेती हैं। गाड़ी में बैठने तक ट्विंकल किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाती हैं।
एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आते ही फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे। किसी ने ये कहकर उनका मज़ाक उड़ा कि वो मेकअप करना भूल गई हैं, तो किसी ने कोरोना वायरस के डर से भीड़ में चेहरा छुपाने की बात लिखी। फैंस के दिमाग में जो भी बातें आईं उन्हें वो सब कह डाली, लेकिन एक्ट्रेस के ऐसा करने के पीछे असली वजह क्या थी ये अब उन्होंने खुद बताया है।
ट्विंकल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने चेहरा क्यों छुपा रखा था। साथ ये भी इशारा दिया कि अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर वो कुछ बड़ा खुलासा करने वाली हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं कुछ नया करने के लिए अपनी आईब्रो बढ़ा रही हूं… एक बड़े खुलासे का इंतजार करें’।