EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक महीने तक डायरेक्टर को टालने के बाद, दीपिका पादुकोण ने ‘बिनोदिनी दासी’ की बायोपिक करने से किया इनकार!

नई दिल्ली, l फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने प्रदीप सरकार की फिल्म में काम करने से मना कर दिया हैंl फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार नाटी बिनोदिनी के जीवन पर एक फिल्म बना रहे हैंl इसके चलते कुछ महीने पहले उन्होंने दीपिका से मुलाकात की थी ताकि उन्हें कहानी सुनाई जा सके। दीपिका को कहानी पसंद आई थी और वह स्क्रिप्ट पढ़ने को तैयार हो गई थी लेकिन फिर वह छपाक के प्रमोशन में व्यस्त हो गई और उन्होंने प्रदीप सरकार को यह कहते हुए अधर में लटकाए रखा कि वह उनसे इस विषय पर वापिस बात करेंगी।

अंत में दीपिका की टीम ने कहा है कि वह फिल्म नहीं कर सकती क्योंकि वह लाइट-हार्टेड फिल्म करना चाहती हैl न की भारी या गंभीर फिल्म जो उन्हें इमोशनली ड्रेन कर दें। फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार की अगली फिल्म 19 वीं सदी की बंगाली थिएटर एक्ट्रेस-गायिका बिनोदिनी दासी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें नाटी बिनोदिनी के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कोलकाता के स्टेज पर राज किया था।

प्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार गिरीश चंद्र घोष से उन्होंने अभिनय सीखा था और स्टार थियेटर की सह-स्थापना की थी। प्रदीप ने पहले दीपिका पादुकोण से इस फिल्म के लिए कांटेक्ट किया था। दीपिका के ठुकराए जाने के बाद उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन से इस फिल्म के लिए बात की है और जो इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं।