Bigg Boss 13 Update: सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में फिर हुई दोस्ती, पारस की मां ने माहिरा से दूर रहने के लिए कहा!
नई दिल्ली, l आज के बिग बॉस में एक बार फिर घरवालों के सदस्य उनसे मिलने आते हैंl सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला की मां आती है और वह उनसे लिपट कर रोने लगती हैंl इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां को चुप कराते हैं और घरवालों से मिलवाते हैंl सिद्धार्थ शुक्ला की मां उन्हें कहती हैं कि उन्हें शांत और खुश रहना चाहिए, जैसे की वह अभी हैंl
ताकि वह घरवालों के साथ-साथ सभी का मनोरंजन कर सकेl इसके अलावा वह घरवालों से मिलती हैl सभी को सिद्धार्थ शुक्ला की मां अच्छी लगती हैl
इसके बाद घर में पारस छाबड़ा की मां आती हैl वह पारस छाबड़ा से कहती हैं कि उन्हें भी माहिरा शर्मा को किस करना पसंद नहीं और उन्हें मायरा शर्मा को छोड़कर अब अपना खुद का खेल शुरू करना चाहिएl वह पहले हफ्ते में बहुत अच्छा खेल रहे थे लेकिन बाद में अब वह स्लो हो गए हैंl इसके बाद घर में रश्मि देसाई के भतीजा और भतीजी आती हैंl वह घर में सभी से मिलते हैंl