Bigg Boss 13: भावुक हुए सिद्धार्थ शुक्ला, माना शहनाज गिल को करते हैं पसंद!
नई दिल्ली, बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के प्यारे और मस्त लम्हें दोनों के फैन्स को पसंद आ रहे है। बिग बॉस 13 के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि शहनाज़ के सामने सिद्धार्थ थोड़ा भावुक हो जाता है और शहनाज़ गिल के लिए अपनी फीलिंग्स को कबूल करता हैl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल ये दो नाम हैं जो न केवल हर कंटेस्टेंट को याद हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर इसकी सबसे ज्यादा बातें भी हो रही हैंl
पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल और बिग बॉस 13 के रुलर सिद्धार्थ शुक्ला के दोनों के फैन्स ने उनके लिए एक शब्द सिडनाज़ भी गढ़ा है और जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। भले ही शहनाज़ गिल के मन में पारस छाबड़ा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर हो लेकिन वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बहुत अटैच्ड हैं।
जबकि उनके झगड़े दोनों के फैन्स के दिलों को तोड़ते हैं। अब तक हमने सना को शुक्ला के लिए अपनी भावनाओं को स्वीकार करते और व्यक्त करते देखा है लेकिन अब हम सिड को भी शहनाज के सामने थोड़ा भावुक होते देखा गया है और वह उनकी भावनाओं को स्वीकार कर रही है।