रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण से पूछा, उरी-पुलवामा हमले के समय कहा थी? JNU विजिट को बताया पीआर स्टंट!
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण के JNU विजिट को पीआर स्टंट बताया हैंl कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म छपाक के लिए दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इससे उन्हें रंगोली पर एसिड हमले की याद आ गईं थी।
अब ट्वीट्स की एक सीरीज में रंगोली चंदेल ने दीपिका को एक औसत दर्जे की एक्ट्रेस, सबसे बड़ी पीआर क्वीन और जेएनयू विजिट को पीआर स्टंट कहा है।
कुछ समय पहले ही कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर पर दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार और छपाक की टीम का धन्यवाद देते हुए कंगना रनौत का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें कंगना ने कहा है कि छपाक के ट्रेलर को देखने के बाद उन्हें रंगोली के एसिड हमले की याद आ गई थी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर रोशनी डालने वाली फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद दिया था।