Golden globe Award: नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम को दो-दो अवॉर्ड्स मिले, ‘द क्राउन’ ने मारी बाज़ी
नई दिल्ली, जेएनएन। Golden globe Award: बेहतरीन सिनेमा और मनोरजंन के लिए दिए जाने वाला अवॉर्ड्स गोल्ड ग्लोब्स की घोषणा हो गई। लॉस एंजिलिस शहर के बेवर्ली हिल्टन होटल में साल 2020 के गोल्डन ग्लोबस सेरमनी आयोजन कराया गया। इसमें पांच नॉमेशन में से एक चयन किया गया। नॉमिनेशन के मामले नेटफ्लिक्स ने बाजी मारी थी। नेटफ्लिक्स को कुल 17 नॉमिनेशन मिले थे। इनमें बेस्ट ड्रामा में ही दो फ़िल्मों ने जगह बनाई थी। लेकिन अवॉर्ड्स में उसके हिस्से सिर्फ़ दो ही अवॉर्ड आए।
‘द क्राउन’ के हिस्से आया अवॉर्ड
नेटफ्लिक्स ओरिज़नल वेब सीरीज़ ‘द क्राउन’ का तीसरा सीज़न साल 2019 में रिलीज़ किया गया। यह वर्तमान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II के ऊपर आधारित है। इस सीरीज़ में एलिजाबेथ-II का किरदार निभाने वाली ओलिवा कोलमैन ने टीवी सीरीज़ ड्राम कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वह तीसरे सीज़न में एलिजाबेथ का किरदार निभाया है। इसके अलावा मैरिज स्टोरी के लिए लौरा डेन (Laura Dern) को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
अमेज़न प्राइम को भी मिले दो अवॉर्ड्स
नेटफ्लिक्स का विरोधी कहा जाने वाला अमेज़न प्राइम वीडियो के हिस्से भी दो अवॉर्ड्स आए। अमेज़न के शो फ्लीबेग (Fleabag) के हिस्से ये दोनों अवॉर्ड्स आए। ये दोनों ही अवॉर्ड्स Phoebe Waller-Bridge को मिला। उन्हें इस शो को लिखने और एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिला।
एचबीओ का रहा जलावा
शोज़ के मामले में एचबीओ का जलावा रहा। गेम ऑफ़ थ्रोन्स जैसी सीरीज़ बनाने वाली एचबीओ की सीरीज़ चेर्नोबेल को बेस्ट मोशन फिक्चर्स टेलीविजन सीरीज के लिए गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड्स मिला। रूस परमाणु संयंत्र त्रासदी से उपजे हालात को इस सीरीज़ में फ़िल्मा गया है। यह वेब सीरीज़ फ़िलहाल हॉटस्टार पर मौजूद है। वहीं, एचबीओ की ही सीरीज़ सक्सेसन को वर्ल्ड बेस्ट टीवी सीरीज़ का अवॉर्ड मिला।