सपना चौधरी का नया गाना हुआ वायरल, साल 2020 के स्वागत में जमकर लगाए ठुमके, देखें Video
नई दिल्ली l हरियाणा की डांसर सपना चौधरी का नए साल के मौके पर 2020 में एक नया गाना वायरल हुआ हैl इसमें सपना चौधरी जमकर ठुमके लगाती देखी जा सकती हैl सपना चौधरी का गाना प्यार का खेल्या था सट्टा नाम से हैl इस गाने को यूट्यूब पर 1 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया हैl इस गाने को अब तक 5 लाख 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैl सपना चौधरी इस गाने में सलवार सूट में शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैl
वहीं नीचे खड़ी भीड़ सपना चौधरी का वीडियो बनाती नजर आ रही हैl इस मौके पर सपना चौधरी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैl सपना चौधरी का खुमार हरियाणा पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार और राजस्थान में छाया हुआ हैl उनके गाने अक्सर इन राज्यों में जमकर वायरल होते हैंl यह गाना भी सपना चौधरी का जबरदस्त हिट साबित हो रहा हैl नीचे खड़ी भीड़ सपना चौधरी का वीडियो बनाती नजर आ रही हैl
इस गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैंl वहीं इसे संदीप सुरीला ने गाया हैl इसका म्यूजिक अमन जाजी ने दिया हैंl सपना चौधरी का डांस लोग अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए भी देखे जा सकते हैंl इस मौके पर सपना चौधरी जमकर ठुमके लगा रही हैl सपना चौधरी की लोकप्रियता कई राज्यों में सिर चढ़कर बोल रही हैl इस बात को समझते हुए सपना चौधरी ने अपने शो की कीमत भी बढ़ा दी हैl