Bigg Boss 13 Update: फिर भिड़े आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और माहिरा के बीच भी हुई तू-तू, मैं-मैं
नई दिल्ली, l बिग बॉस 13 अपडेट: बिग बॉस 13 में आज के एपिसोड में आसिम रियाज और रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बातें करते हैं और वह सिद्धार्थ शुक्ला की बुराई करते नजर आते हैंl इसके बाद विशाल आदित्य सिंह शहनाज गिल को कहते हैं कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से संभल कर रहना चाहिएl इसे लेकर सिद्धार्थ शुक्ला नाराज हो जाते हैl
हालांकि वह उन्हें बाद में मना लेती हैl सिद्धार्थ शुक्ला आरती सिंह और पारस छाबड़ा से कहते हैं कि वह शहनाज गिल की नादानियों से परेशान हो गए हैंl एक बार फिर नया टास्क शुरू होता है और टास्क को लेकर आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला फिर भिड़ जाते हैंl आसिम को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें कुछ कहा हैl इसे लेकर वह सिद्धार्थ शुक्ला से बहस करने लगते हैं और इसके बाद आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला में जमकर बहस होती हैl
आसिम रियाज एक बार फिर झगड़े में परिवार को ले आते हैंl आरती सिंह इसके बाद आसिम पर भड़क जाती हैंl सिद्धार्थ शुक्ला आसिम रियाज़ को क्राई बेबी कहते हैंl इसके बाद आसिम सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़क जाते हैं और उनके माता-पिता पर जाने लगते हैंl तब आरती सिंह दोनों को समझाती कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और वह कहती हैं कि इसकी शुरुआत आसिम रियाज करते हैं।