Bigg Boss 13: क्या सलमान खान हैं बायस्ड होस्ट? घर से बाहर आकर अरहान खान ने दिया ये बयान
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस’ के हर सीज़न में शो के होस्ट सलमान खान के ऊपर भेदभाव करने आरोप लगाया जाता है। कभी शो से बाहर निकलने के बाद कंटेस्टेंट, तो कभी व्यूअर… सलमान लगभग हर सीजन में भेदभाव करने को लेकर को ट्रोल किए जाते हैं। ‘बिग बॉस 13’ के दौरान भी ऐसे कई मौके आए जब सलमान खान के ऊपर बायस्ड होने का आरोप लगा। बल्कि इस बार भी घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट ने सलमान पर ऐसा आरोप लगाया। हाल में अरहान खान ने भी इस पर अपना बयान दिया है।
मंगलवार को बिग बॉस के घर से अरहान खान का सफर दूसरी बार खत्म हो गया। शो से निकलने के बाद अरहान ने कई मीडिया हाउस से बात की। इस दौरान उनसे सलमान खान और शो के बायस्ड होने को लेकर भी सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में अरहान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता सलमान खान बिल्कुल भी बायस्ड हैं। वहीं चैनल और प्रोडक्शन हाउस पर बोलने से एक्टर ने साफ इंकार किया।