EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सामंथा रुथ प्रभु या उनके पति राज निदिमोरु—अमीरी में कौन आगे? आंकड़ों से हुआ खुलासा



Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फाइनली अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए यह कन्फर्म कर दिया है कि उन्होंने मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है. महीनों से सोशल मीडिया पर चल रही रूमर्स के बाद कपल ने अपनी इंटीमेट वेडिंग की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. सामंथा ने पोस्ट में सिर्फ शादी की डेट कैप्शन में लिखी, “01.12.2025”. अब देखते ही देखते कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया.

कपल ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में मौजूद ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में सादगी भरी शादी की. शादी के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि किसकी नेट वर्थ ज्यादा है? ऐसे में आइए हम आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

सामंथा रुथ प्रभु की नेट वर्थ

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में सामंथा की नेट वर्थ 100–110 करोड़ रुपये के बीच है. उनकी कमाई कई सोर्स से आती है जैसे फिल्में और OTT शो, ब्रांड एंडोर्समेंट (फैशन, ब्यूटी, फूड और लाइफस्टाइल ब्रांड्स) और रियल एस्टेट व बिजनेस इन्वेस्टमेंट शामिल हैं.

इन सभी की वजह से सामंथा आज साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं.

राज निदिमोरु की नेट वर्थ कितनी है?

राज, मशहूर जोड़ी राज एंड डीके का हिस्सा हैं. मनी कंट्रोल की ही छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में उनकी नेट वर्थ लगभग 83–85 करोड़ रुपये मानी जाती है. उनकी कमाई मुख्य रूप से राइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन से होती है. इसके अलावा उनकी कमाई का सोर्स बैकएंड प्रॉफिट और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स भी हैं.

आने वाले समय में उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ के पास पहुंचने की उम्मीद है.

कौन आगे है?

आंकड़ों से जाहिर है कि 2025 में सामंथा की नेट वर्थ राज से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu Wedding: सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरु संग की गुपचुप शादी, इंस्टाग्राम पोस्ट से किया रिश्ता ऑफिशियल