क्या बिग बॉस 19 के बाद फिर से अनुपमा में होगी गौरव खन्ना की वापसी? एक्टर ने कहा- यह मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है
Anupama: शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार गौरव खन्ना ने निभाया है और इसकी वजह से टीवी की दुनिया के स्टार बन गए. इस किरदार ने गौरव को नेम-फेम सबकुछ दिया. रुपाली गांगुली के शो में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी दर्शकों ने काफी पसंद किया है. हालांकि मेकर्स ने उनके किरदार की मौत करवा दी. गौरव ने अनुपमा छोड़ने के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भाग लिया और शो जीत भी लिया. उसके बाद वह इस समय बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे कि क्या वह बिग बॉस 19 के बाद अनुपमा में वापसी करेंगे. उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह इसपर जवाब देते दिख रहे हैं.
अनुपमा में किस वजह से गौरव खन्ना की वापसी की हो रही चर्चा?
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा कि उसे एक ग्रुप ऑफ कंपनीज से एक बड़ा ऑफर मिलता है. फैंस को लगता है कि अनुज जिंदा है और वह वापस आएगा. कुछ समय एक प्रोमो मेकर्स ने जारी किया था, जिसमें एक मिस्ट्री मैन दिखा था और उसके पास से अनुज की तसवीर अनुपमा को मिली थी. दूसरी तरफ बिग बॉस 19 का फिनाले नजदीक है. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे कि गौरव दोबारा से अनुपमा में आ सकते हैं.
क्या गौरव खन्ना की होगी अनुपमा में वापसी?
गौरव खन्ना का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए कहा था, अनुज कपाड़िया मेरे लिए एक कॉमा है, कोई फुल स्टॉप नहीं है. राजन सर ने इस किरदार को नहीं मारा है. ऐसा है कि स्टोरी में मेरी कोई जगह नहीं है. लेकिन यह इंडियन टेलीविजन है. कोई भी जिंदा रह सकता है और इसके कई उदाहरण हैं. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शो में वापस आ रहा हूं. लेकिन कभी भी ऐसा मत कहो.” अपनी वापसी पर उन्होंने कहा, क्यों नहीं. यह मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है, लेकिन मुझे लगता है कि हर कहानी का अपना एक टेक्सचर होता है.”
यह भी पढ़ें– Anupama New Entry: शो में एंट्री लेने पर रिंकू धवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह अनुपमा की बचपन की दोस्त है