EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

थ्रिलर से कॉमेडी तक, अमेजन प्राइम पर बवाल काट रही है ये टॉप 5 वेब सीरीज


Trending Web Series on Amazon Prime: आजकल वेब सीरीज देखना हर किसी की पसंद बन चुकी है और जब बात आती है बेहतरीन कंटेंट की, तो अमेजन प्राइम वीडियो हमेशा आगे रहता है. यहां आपको थ्रिलर, ड्रामा, कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर तरह की दमदार कहानियां मिल जाती हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस हफ्ते क्या देखें, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 5 बेहतरीन वेब सीरीज, जिन्हें देखकर आपका मनोरंजन पूरा हो जाएगा. हर सीरीज में कुछ नया, कुछ अलग और कुछ ऐसा है जो आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा. 

The Family Man Season 3

श्रीकांत तिवारी इस बार और भी खतरनाक मिशन में फंस जाता है. देश के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है, और उसे परिवार, ड्यूटी के बीच संतुलन बनाते हुए इसे रोकना है. कहानी में सस्पेंस, एक्शन और इमोशन पहले से ज्यादा मजबूत तरीके से दिखाए गए हैं.

Two Much with Kajol & Twinkle

यह मजेदार ड्रामा दो दोस्तों की उलझनों और उनकी जिंदगी के तड़क-भड़क किस्सों को दिखाता है. काजोल और ट्विंकल के बीच की नोकझोंक, रिश्तों को लेकर उनकी सोच और लाइफ में आने वाली गड़बड़ियां इस सीरीज को हल्का-फुल्का और मनोरंजक बनाती हैं.

Farzi

एक आम कलाकार नकली नोट बनाने की दुनिया में फंस जाता है और धीरे-धीरे एक बड़े अपराध नेटवर्क का हिस्सा बन जाता है. पुलिस और अपराधियों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल इस कहानी को रोमांचक बनाता है. शाहिद कपूर का किरदार संघर्ष, लालच और खतरे को बेहतरीन तरीके से दिखाता है.

Maxton Hall: The World Between Us

यह सीरीज दो अलग-अलग दुनिया से आने वाले स्टूडेंट्स की प्रेम कहानी और उनके बीच उठने वाली गलतफहमियों को दिखाती है. स्कूल लाइफ के ड्रामा, दोस्ती, रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव और प्यार की जटिलता इसे एक खूबसूरत यूथफुल शो बनाते हैं.

Panchayat Season 4

फुलेरा गांव में अभिषेक की नौकरी और गांववालों के मजेदार किस्से फिर से हंसी, इमोशन और सच्चाई से भरपूर दिखाए गए हैं. इस बार राजनीति, रिश्तों और अभिषेक के करियर की नई चुनौतियां कहानी को और दिलचस्प बनाती हैं. गांव की सादगी और हास्य इसकी जान है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: लाल साड़ी में माही श्रीवास्तव ने इंटरनेट पर बिखेरा जलवा, यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘सड़िया करिया चाही हो’ गाना

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 46: टीआरपी की रेस में बड़ा उलटफेर, ‘अनुपमा’ ने मारी बाजी, तो इस शो की टॉप 5 में हुई जबरदस्त एंट्री, देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Hema Malini: धर्मेंद्र के निधन के बाद ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने किया भावुक पोस्ट, लिखा- मेरे लिए उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है

ये भी पढ़ें: Dharmendra’s Prayer Meet: ही-मैन धर्मेंद्र की याद में आयोजित हुआ ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’, मुंबई में देओल परिवार ने रखा प्रेयर मीट